IPL: इन 3 टीमों ने आईपीएल में बिना विकेट गवाएं किए हैं सबसे बड़े लक्ष्य का पीछा
आईपीएल 2021 का आगाज हो चूका है. हर साल की तरह इस साल भी कई टीमों द्वारा बड़े-बड़े स्कोर बनाते हुए देखे जा रहे हैं. वहीं जवाब में दूसरी टीम भी दिए गए लक्ष्य को सफलतापूर्वक हासिल कर रही है. ऐसा ही एक मुकाबला बीते कल आरसीबी और आरआर के बीच देखा गया. इस मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान की टीम ने 177 रन बनाए थे.
नई दिल्ली, 23 अप्रैल: आईपीएल 2021 का आगाज हो चूका है. हर साल की तरह इस साल भी कई टीमों द्वारा बड़े-बड़े स्कोर बनाते हुए देखे जा रहे हैं. वहीं जवाब में दूसरी टीम भी दिए गए लक्ष्य को सफलतापूर्वक हासिल कर रही है. ऐसा ही एक मुकाबला बीते कल आरसीबी और आरआर के बीच देखा गया. इस मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान की टीम ने 177 रन बनाए थे, जिसे बैंगलोर की टीम ने 21 गेंद शेष रहते बिना किसी नुकसान के प्राप्त कर लिया. मैच के दौरान आरसीबी के लिए दोनों सलामी बल्लेबाजों ने उम्दा प्रदर्शन किया. खास बात यही रही की इस दौरान आरसीबी का एक विकेट भी नहीं गिरा. बता दें आईपीएल में यह पहला मौका नहीं जब किसी टीम ने बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए आसानी से बिना कोई विकेट गवाएं इतने बड़े लक्ष्य को आसानी से प्राप्त किया है. इससे पहले भी कई टीमों ने बिना विकेट गवांए लक्ष्य का सफलतापूर्वक प्राप्ति की है जो इस प्रकार है-
कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders):
आईपीएल में बिना विकेट गवाएं सबसे बड़े लक्ष्य का सफलतापूर्वक पीछा करने का रिकॉर्ड कोलकाता नाइट राइडर्स के नाम दर्ज है. केकेआर ने साल 2017 में गुजरात लायंस द्वारा दिए गए 183 रनों के लक्ष्य को बिना किसी नुकसान के प्राप्त कर लिया. टीम के लिए पारी की शुरुआत करते हुए गौतम गंभीर (नाबाद 76) और क्रिस लिन (नाबाद 93) ने बिना विकेट गवांए 184 रन की साझेदारी की थी.
यह भी पढ़ें- IPL 2021: चोटिल T. Natarajan की जगह इन 3 खिलाड़ियों को मिल सकता है सनराइजर्स हैदराबाद की टीम में जगह
चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings):
इस लिस्ट में दूसरा बड़ा नाम चेन्नई सुपर किंग्स का आता है. चेन्नई ने साल साल 2020 में किंग्स इलेवन पंजाब (मौजूदा समय में पंजाब किंग्स) के खिलाफ 179 रनों के लक्ष्य को बिना किसी नुकसान के प्राप्त किया था. टीम के लिए इस दौरान पारी की शुरुआत करते हुए शेन वॉटसन ने नाबाद 83 और फाफ डू प्लेसिस ने नाबाद 87 रन की पारी खेली.
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर (Royal Challengers Bangalore):
आईपीएल में बिना विकेट गवाएं तीसरी सबसे बड़ी जीत अब रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर के नाम दर्ज है. आरसीबी ने इस सीजन राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 178 रनों के लक्ष्य का सफलतापूर्वक पीछा किया. टीम के लिए कप्तान विराट ने नाबाद 72 और देवदत्त पडीक्कल ने नाबाद 101 रन की पारी खेली.
यह भी पढ़ें- मैदान में उतरने से पहले यह खास टोटका अपनाते हैं Andre Russell, कैरेबियाई खिलाड़ी ने खुद किया खुलासा
बता दें कि पडीक्कल ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ इस दौरान अपने आईपीएल करियर का पहला शतक लगाया. पडीक्कल ने अपनी इस उम्दा पारी के दौरान 52 गेंदों का सामना करते हुए 11 चौके और छह छक्के लगाए.