नई दिल्ली, 23 अप्रैल: इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) के 14वें सीजन का रोमांच अपने चरम पर है. आईपीएल 2021 के 16 मैच बीत जानें के बाद विराट कोहली (Virat Kohli) की अगुवाई वाली आरसीबी की टीम मौजूदा समय में आठ (+1.009) अंकों के साथ अंकतालिका में पहले नंबर पर काबिज है. वहीं युवा संजु सैमसन (Sanju Samson) की अगुवाई वाली राजस्थान की टीम अपने चार मुकाबलों के बाद महज दो (-1.011) अंक लेकर सबसे निचले पायदान पर स्थित है.
बात करें शाहरूख खान (Shahrukh Khan) की मालिकाना हक वाली कोलकाता नाईट राइडर्स की टीम के बारे में तो मौजूदा सीजन टीम के लिए अबतक कुछ खास नहीं गुजरा है. इयोन मोर्गन (Eoin Morgan) की अगुवाई में टीम ने अबतक अपने चार मुकाबलों में एक जीत और तीन हार का सामना किया है. टीम के लिए कुछ खिलाड़ियों ने ही अबतक उम्दा प्रदर्शन की है. टीम को कैरेबियाई ऑलराउंडर आंद्रे रसेल (Andre Russell) से काफी उम्मीदें हैं, लेकिन उनका बल्ला अबतक कुछ खास नहीं चला है.
यह भी पढ़ें- IPL 2021: चोटिल T. Natarajan की जगह इन 3 खिलाड़ियों को मिल सकता है सनराइजर्स हैदराबाद की टीम में जगह
आंद्रे रसेल ने केकेआर के लिए इस सीजन चार मैच खेलते हुए चार पारियों में 24.75 की एवरेज से 99 रन बनाए हैं. सीएसके के खिलाफ खेली गई उनकी पारी को छोड़ दे तो उन्होंने तीन मैच में 45 रन ही बनाए थे. इसके अलावा उन्होंने गेंदबाजी में अबतक उम्दा प्रदर्शन करते हुए चार मैच की चार पारियों में सात विकेट चटकाए हैं.
सीएसके के खिलाफ मैच के बाद एक इंटरव्यू में आंद्रे रसेल ने खुलासा किया है कि वह मैदान में उतरने से पहले खास टोटका अपनाते हैं. उन्होंने बात करते हुए बताया कि मैच के दौरान वह मैदान में उतरते वक्त सबसे पहले अपना बायां पैर रखते हैं.
इसके अलावा उन्होंने अपना दूसरा टोटका बताया कि बल्लेबाजी के वक्त जब कोई नया गेंदबाज उन्हें गेंदबाजी करने आता है तो वह अपने बल्ले को चार बार पिच पर मारते हैं. रसेल का कहना है कि अगर वह ऐसा नहीं करते हैं तो उन्हें लगता है कि वह गेंद को अच्छे तरीके से नहीं खेल पायेंगे.