ACA-VDCA Cricket Stadium Pitch Stats & Records: विशाखापत्तनम में DC बनाम LSG IPL 2025 मैच से पहले जानें एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम की पिच रिकॉर्ड्स, मोस्ट रन, विकेट समेत खास आंकड़े
डॉ. वाई.एस. राजशेखर रेड्डी एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम(Photo credits: X/@cricketcomau)

Delhi Capitals vs Lucknow Super Giants: दिल्ली कैपिटल्स (DC) बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 चौथा मुकाबला विशाखापट्टनम(Visakhapatnam ) के डॉ जे.एस. राजशेखर रेड्डी अच-वोदका क्रिकेट स्टेडियम(Dr. Y.S. Rajasekhara Reddy ACA-VDCA Cricket Stadium) में खेला जाएगा, जिसे दिल्ली कैपिटल्स ने हाल के सीजनों में अपना घरेलू मैदान बनाया है. यह मैदान संतुलित पिच के लिए जाना जाता है और आईपीएल व अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कई यादगार मुकाबलों की मेजबानी कर चुका है. यह भी पढ़ें: आईपीएल मैच के दौरान हर डॉट बॉल पर क्यों दिखाया जा रहा पेड़ का निशान, जानिए इसके पीछे की खास वजह

ACA-VDCA क्रिकेट स्टेडियम की स्थापना 2003 में हुई थी. इस स्टेडियम की दर्शक क्षमता 25,000 है, जिससे यह आईपीएल के प्रमुख स्थलों में से एक बन गया है. दिल्ली कैपिटल्स ने इस मैदान पर कुल 7 आईपीएल मुकाबले खेले हैं, जिनमें से उन्होंने 3 में जीत हासिल की है. इस आधार पर उनकी जीत प्रतिशत 42% है.

विशाखापट्टनम की पिच रिपोर्ट: यह पिच बल्लेबाजों और गेंदबाजों दोनों के लिए अनुकूल रही है. पहले यह स्पिन फ्रेंडली मानी जाती थी, लेकिन 2024 के आईपीएल में यहां बड़े स्कोर बने. शुरुआती ओवरों में तेज गेंदबाजों को स्विंग और मूवमेंट मिल सकती है, लेकिन जैसे-जैसे खेल आगे बढ़ेगा, बल्लेबाजों का दबदबा बढ़ने की संभावना है.यह भी पढ़ें: दिल्ली कैपिटल्स बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स इंडियन प्रीमियर लीग के चौथें मैच के मिनी बैटल में होगा रोमांचक भिड़ंत, जानिए कौन मारेगा बाज़ी?

विशाखापत्तनम के एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम के खास आंकड़े और आकडे

कुल आईपीएल मैच: विशाखापट्टनम का यह मैदान किसी एक फ्रेंचाइजी का स्थायी घरेलू मैदान नहीं रहा है, इसलिए यहां अब तक केवल 15 आईपीएल मुकाबले खेले गए हैं.

बल्लेबाजी बनाम लक्ष्य का पीछा: इन 15 मुकाबलों में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 8 बार जीत दर्ज की है, जबकि लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम 7 बार विजयी रही. इस मैदान पर अब तक कोई भी आईपीएल मैच टाई या बेनतीजा नहीं रहा है.

हाईएस्ट टोटल: आईपीएल में इस मैदान पर किसी भी टीम द्वारा बनाया गया सर्वाधिक स्कोर 272/7 है, जो कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने 2024 सीजन में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ बनाया था. इस मैच में सुनील नरेन और अंकृष रघुवंशी ने शानदार पारियां खेली थीं, जबकि दिल्ली के लिए ऋषभ पंत और ट्रिस्टन स्टब्स ने अर्धशतक लगाए थे, लेकिन टीम जीत नहीं सकी.

लोवेस्ट टोटल: इस मैदान पर अब तक का सबसे कम स्कोर 92 रन है, जो मुंबई इंडियंस ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 2016 में बनाया था. इस मैच में मुस्ताफिजुर रहमान और आशीष नेहरा ने तीन-तीन विकेट चटकाकर मुंबई को 100 रन से पहले ही रोक दिया था.

औसत टोटल: इस मैदान पर पहली पारी का औसत स्कोर 158 रन रहा है, जो कि एक प्रतिस्पर्धी टोटल माना जाता है.

बेस्ट व्यक्तिगत पारी: सनराइजर्स हैदराबाद के पूर्व कप्तान डेविड वॉर्नर ने इस मैदान पर आईपीएल की सबसे बड़ी व्यक्तिगत पारी खेली थी. उन्होंने 2015 में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ 55 गेंदों पर 91 रन बनाए थे, जिसमें 9 चौके और 4 छक्के शामिल थे.

बेस्ट गेंदबाजी: आईपीएल में इस मैदान पर सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन का रिकॉर्ड एडम ज़म्पा के नाम है. उन्होंने 2016 में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 6/19 का स्पेल डाला था. इस दौरान उन्होंने केन विलियमसन, युवराज सिंह, मोइसेस हेनरिक्स, दीपक हूडा, नमन ओझा और भुवनेश्वर कुमार के विकेट चटकाए थे.

मोस्ट रन: पंजाब किंग्स के कप्तान शिखर धवन इस मैदान पर आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. उन्होंने दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से खेलते हुए 9 पारियों में 294 रन बनाए हैं.

मोस्ट विकेट: ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर एडम ज़म्पा इस मैदान पर आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं. उन्होंने 3 मैचों में 10 विकेट चटकाए हैं, जिसमें सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 2016 में लिया गया 6/19 का स्पेल भी शामिल है.

img