How To Watch The Hundred 2025 Live Streaming in India: जानिए भारत में किस चैनल पर होगा द हंड्रेड का लाइव टेलीकास्ट? कैसे देखें 100-बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट की लाइव स्ट्रीमिंग ऑनलाइन?
On Which Channel The Hundred (Photo Credits: @CurranSM/X)

The Hundred 2025 Live Telecast: भारत और इंग्लैंड के बीच रोमांचक टेस्ट सीरीज़ के समापन के बाद अब इंग्लैंड के क्रिकेट फैंस के लिए एक और जबरदस्त क्रिकेट रोमांच की शुरुआत होने जा रही है. द हंड्रेड 2025 का पांचवां सीज़न 5 अगस्त, 2025 से शुरू होने जा रहा है. 2021 में शुरू हुए इस अनोखे टूर्नामेंट में इस बार पहले से ज़्यादा बड़ा और बेहतर क्रिकेट देखने को मिलेगा. खास बात यह है कि इस बार 'द हंड्रेड' का शेड्यूल इंग्लैंड की टेस्ट गर्मियों से नहीं टकरा रहा है, जिससे इंग्लैंड के प्रमुख अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी जैसे ओली पोप, बेन डकेट, जेमी स्मिथ पूरे टूर्नामेंट के लिए उपलब्ध रहेंगे. इससे टूर्नामेंट और भी ज़्यादा प्रतिस्पर्धी और दिलचस्प बन गया है. जानिए कब होगा इंग्लैंड और वेल्स में 100 गेंदों का रोमांचक क्रिकेट टूर्नामेंट का आगाज, जानें द हंड्रेड की स्ट्रीमिंग, फुल शेड्यूल समेत सारे डिटेल्स

द हंड्रेड एक अनोखा फॉर्मेट है जिसे इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने क्रिकेट को और अधिक कमर्शियल बनाने के लिए डिज़ाइन किया है. इसमें पारंपरिक 6 गेंद के ओवर के बजाय 100 गेंदों की पारी होती है, जिसमें गेंदबाज़ 5-5 गेंदों के सेट में गेंदबाज़ी करते हैं. कोई गेंदबाज़ अगर चाहे तो दो लगातार सेट फेंक सकता है. टूर्नामेंट में 8 टीमें हिस्सा ले रही हैं:

बर्मिंघम फीनिक्स, लंदन स्पिरिट, मैनचेस्टर ओरिजिनल्स, नॉर्दर्न सुपरचार्जर्स, ओवल इन्विंसिबल्स, साउदर्न ब्रेव, ट्रेंट रॉकेट्स और वेल्श फायर. इस बार प्रतियोगिता को लेकर रोमांच इसलिए भी बढ़ गया है क्योंकि इसमें चार आईपीएल मालिकों ने निवेश किया है, जिससे फैंस के बीच इस सीज़न को लेकर उत्साह अपने चरम पर है.

भारत में द हंड्रेड 2025 का लाइव टेलीकास्ट कहां देखें?

द हंड्रेड 2025(The Hundred 2025) टूर्नामेंट के पुरुष और महिला दोनों मुकाबलों का सीधा प्रसारण भारत में सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क (Sony Sports Network) पर किया जाएगा. क्रिकेट प्रेमी इस रोमांचक 100-बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट को अपने टीवी पर हिंदी और अंग्रेजी कमेंट्री में देख सकते हैं.

द हंड्रेड 2025 का लाइव स्ट्रीमिंग ऑनलाइन कैसे देखें?

अगर आप मोबाइल, लैपटॉप या स्मार्ट टीवी पर ‘द हंड्रेड’ के मैच देखना चाहते हैं, तो SonyLiv ऐप और वेबसाइट पर इसकी लाइव स्ट्रीमिंग उपलब्ध रहेगी. इसके अलावा, FanCode ऐप और वेबसाइट पर भी मैचों की लाइव स्ट्रीमिंग की सुविधा दी जाएगी. इसके लिए दर्शकों को इन प्लेटफॉर्म्स पर लॉगिन करना होगा और संभवतः सब्सक्रिप्शन भी लेना पड़े.