KKR vs SRH, IPL 2024 3rd Match: कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच आज खेला जाएगा हाईवोल्टेज मुकाबला; इन धुरंधर खिलाड़ियों पर होगी सबकी नजर
दूसरी तरफ, सनराइजर्स हैदराबाद ने अपनी टीम में काफी बदलाव किए हैं. पिछले सीजन में निराशाजनक प्रदर्शन के बाद टीम मैनेजमेंट ने पैट कमिंस को मोटी रकम देकर ऑक्शन में खरीदा था. इसके बाद पैट कमिंस को टीम का नया कप्तान नियुक्त किया है. पैट कमिंस के साथ-साथ ऑस्ट्रेलिया टीम के सलामी बल्लेबाज ट्रैविस हेड को भी टीम में शामिल किया गया है.
IPL 2024, KKR vs SRH: दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग यानी इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) का आगाज हो गया है. आज दो मुकाबले खेले जाएंगे, यानी डबल हेडर खेले जाएंगे. शनिवार और रविवार को अक्सर दो-दो मुकाबलों का ही आयोजन होता है. आज पहला मैच पंजाब किंग्स (Punjab Kings) और दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के बीच मोहाली (Mohali) में होगा. ये मैच साढ़े तीन बजे से शुरू होगा. वहीं, दूसरा मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) और सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) के बीच खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला कोलकाता (Kolkata) के ईडन गार्डन्स (Eden Gardens) में शाम साढ़े सात बजे से खेला जाएगा.
कोलकाता नाइट राइडर्स की कमान श्रेयस अय्यर के हाथों में है. सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान पेट कमिंस है. दोनों टीमों के बीच अभी तक कुल 25 मैच खेले गए हैं. आंकड़ों में तो कोलकाता नाइट राइडर्स काफी मजबूत है. सनराइजर्स हैदराबाद अपने नए कप्तान पैट कमिंस के नेतृत्व में चुनौती पेश करेगी. पैट कमिंस के कंधो पर सनराइजर्स हैदराबाद को 2016 के बाद दूसरा खिताब जिताने की जिम्मेदारी होगी. IPL Points Table 2024 Update: चेन्नई सुपर किंग्स ने दर्ज की पहली जीत, आईपीएल के पॉइंट्स टेबल पर एक नजर, नेट रन रेट और सभी 10 टीमों की पोजीशन
कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद टीम इस सीजन के तीसरे मुकाबले में आमने-सामने होगी. दोनों टीमों के लिए पिछला सीजन कुछ खास नहीं रहा था. इस साल दोनों टीमों ने अपनी स्क्वाड में काफी बदलाव किए हैं. कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने अपनी गेंदबाजी यूनिट में मिशेल स्टार्क को शामिल किया है. इस साल कोलकाता नाइट राइडर्स की अगुवाई श्रेयस अय्यर करते हुए नजर आएंगे. श्रेयस अय्यर का साथ देने के लिए टीम में आंद्रे रसेल, सुनील नरेन जैसे अनुभवी खिलाड़ी मौजूद है.
दूसरी तरफ, सनराइजर्स हैदराबाद ने अपनी टीम में काफी बदलाव किए हैं. पिछले सीजन में निराशाजनक प्रदर्शन के बाद टीम मैनेजमेंट ने पैट कमिंस को मोटी रकम देकर ऑक्शन में खरीदा था. इसके बाद पैट कमिंस को टीम का नया कप्तान नियुक्त किया है. पैट कमिंस के साथ-साथ ऑस्ट्रेलिया टीम के सलामी बल्लेबाज ट्रैविस हेड को भी टीम में शामिल किया गया है. इस साल यह टीम काफी ज्यादा संतुलित नजर आ रही है. सनराइजर्स हैदराबाद की टीम में हेनरिक क्लासेन जैसे विस्फोटक बल्लेबाज भी मौजूद है. हेनरिक क्लासेन ने पिछले सीजन में अच्छा प्रदर्शन किया था.
इन दिग्गज खिलाड़ियों पर होगी सबकी निगाहें
एडेन मार्करम: एडेन मार्करम का रिकॉर्ड कोलकाता नाईट राइडर्स के खिलाफ काफी बेहतरीन है. केकेआर के खिलाफ एडेन मार्करम ने 50 के औसत से 209 रन बनाए हैं. एडेन मार्करम अच्छी गेंदबाज भी कर सकते हैं. आज के मुकाबले में एडेन मार्करम पर सबकी निगाहें होंगी.
भुवनेश्वर कुमार: भुवनेश्वर कुमार ने कोलकाता नाईट राइडर्स के खिलाफ अभी तक 27 मैच खेले हैं. इस दौरान भुवनेश्वर कुमार ने 32 विकेट लिए हैं. भुवनेश्वर कुमार भी अपनी स्विंग से केकेआर की टीम को परेशान कर सकते हैं.
रिंकू सिंह: रिंकू सिंह का रिकॉर्ड सनराइजर्स हैदराबाद टीम के खिलाफ काफी अच्छा रहा है. सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ रिंकू सिंह ने 42 के औसत से 139 रन बनाए हैं. आज के मुकाबले में रिंकू सिंह अपने बल्ले से कोहराम मचा सकते हैं.
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन:
कोलकाता नाइट राइडर्स: रहमानुल्लाह गुरबाज़/फिल साल्ट (विकेट कीपर), वेंकटेश अय्यर, श्रेयस अय्यर (कप्तान), नितीश राणा, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, मिशेल स्टार्क, चेतन सकारिया, वरुण चक्रवर्ती, वैभव अरोड़ा.
सनराइजर्स हैदराबाद: मयंक अग्रवाल, ट्रैविस हेड, राहुल त्रिपाठी, एडेन मार्करम/मार्को जैन्सन, हेनरिक क्लासेन (विकेट कीपर), अब्दुल समद, पैट कमिंस (कप्तान), वाशिंगटन सुंदर, उमरान मलिक, टी. नटराजन, भुवनेश्वर कुमार.