KKR vs MI, IPL 2024 60th Match Head to Head And Pitch Report: आज मुंबई इंडियंस को मिलेगी कोलकाता नाइट राइडर्स से कड़ी चुनौती, यहां देखें हेड-टू-हेड आकंड़े और पिच रिपोर्ट
मुंबई इंडियंस बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स (Photo Credit: Twitter)

KKR vs MI, IPL 2024 60th Match Head to Head Record: कोलकाता (Kolkata) के ईडन गार्डन (Eden Gardens) में इंडियन प्रीमियर लीग 2024 (Indian Premier League 2024) का 60वां मुकाबला खेला जाना है. इस मुकाबले में श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) की कप्तानी वाली कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) और हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की अगुवाई वाली मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) एक बार फिर आपस में टकराएंगी. इस सीजन दोनों टीमों के बीच दूसरी भिड़ंत है. पहला मैच कोलकाता नाइट राइडर्स ने 24 रन से जीता था. KKR vs MI, IPL 2024 60th Match: कोलकाता नाइट राइडर्स और मुंबई इंडियंस के बीच आज खेला जाएगा हाईवोल्टेज मुकाबला, इन धुरंधर खिलाड़ियों पर होगी सबकी नजर

इस सीजन में कोलकाता नाइट राइडर्स का प्रदर्शन शानदार रहा है. श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने 11 मैच खेले हैं और 8 में जीत दर्ज की है. 16 अंकों के साथ टीम पॉइंट्स टेबल में टॉप पर है. एक और जीत कोलकाता नाइट राइडर्स की प्लेऑफ में जगह पक्की कर सकती है. दूसरी ओर मुंबई इंडियंस ने 12 में से 4 ही मैच जीते हैं और 8 मुकाबले गवाएं हैं. मुंबई इंडियंस की टीम प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई है.

हेड-टू-हेड रिकॉर्ड

कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मुंबई इंडियंस का पलड़ा भारी रहा है. अब तक आईपीएल के इतिहास में मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच कुल 33 मुकाबले खेले गए है. इस दौरान मुंबई इंडियंस ने 23 मुकाबलों में जीत दर्ज की है, जबकि मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स ने 10 मैच जीते हैं. इस सीजन दोनों टीमों के बीच दूसरी भिड़ंत है. पहला मैच कोलकाता नाइट राइडर्स ने 24 रन से जीता था. आईपीएल के पिछले सीजन में दोनों टीमें सिर्फ 1 मैच में भिड़ी थी, जिसमें मुंबई इंडियंस ने 5 विकेट से जीत दर्ज की थी. दोनों टीमों के बीच अबतक खेले गए मैचों में कोलकाता नाइट राइडर्स (232) ने सर्वोच्च स्कोर बनाया है.

पिच रिपोर्ट

कोलकाता के ईडन गार्डेंस की पिच पर बल्लेबाज अपना जलवा दिखाते रहे हैं. यहां की पिच फ्लैट है, इससे बाउंस अच्छा मिला है, जिसकी वजह से बॉल बैट पर अच्छी तरह से आती है और बल्लेबाजों के लिए स्ट्रोक खेलना आसान होता है. इसके साथ ही यहां की बाउंड्री भी बाकी मैदानों की तुलना में छोटी हैं, इससे कई बार मिस हिट भी चौके और छक्के के लिए चला जाता है. इस साल ईडन गार्डेंस की पिच पर अब तक आईपीएल के 6 मैच खेले जा चुके हैं, इसमें से ज्यादातर में 200 से अधिक का स्कोर देखने के लिए मिला है.

बता दें कि कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए सुनील नाराय़ण इस सीजन में गेमचेंजर साबित हुए हैं. सुनील नाराय़ण  गेंद और बल्ले दोनों से अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. इस सीजन में सुनील नाराय़ण ने 1 शतक और तीन अर्धशतक ठोके हैं. इसके साथ ही 32 छक्के भी उड़ाए हैं. फिल सॉल्ट (429 रन) के साथ सुनील नाराय़ण  की साझेदारी अहम साबित हुई है.

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन पर एक नजर

कोलकाता नाइट राइडर्स: फिल साल्ट (विकेटकीपर), सुनील नरेन, श्रेयस अय्यर (कप्तान), अंगकृष रघुवंशी, वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, मिचेल स्टार्क, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती.

मुंबई इंडियंस: रोहित शर्मा, ईशान किशन (विकेटकीपर), नमन धीर, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), टिम डेविड, अंशुल कंबोज, कुमार कार्तिकेय, आकाश मधवाल, नुवान तुषारा.