KKR vs MI, IPL 2024 60th Match: कोलकाता (Kolkata) के ईडन गार्डन (Eden Gardens) में इंडियन प्रीमियर लीग 2024 (Indian Premier League 2024) का 60वां मुकाबला खेला जाना है. इस मुकाबले में श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) की कप्तानी वाली कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) और हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की अगुवाई वाली मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) एक बार फिर आपस में टकराएंगी. इस सीजन दोनों टीमों के बीच दूसरी भिड़ंत है. पहला मैच कोलकाता नाइट राइडर्स ने 24 रन से जीता था. आज के मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम मुंबई इंडियंस के खिलाफ जीत दर्जकर प्लेआफ का अपना दावा पुख्ता करने के इरादे से उतरेगी. KKR vs MI, IPL 2024 60th Match Stats And Record Preview: मुंबई इंडियंस के खिलाफ जीत दर्ज कर प्लेआफ का दावा पुख्ता करने उतरेगी कोलकाता नाइट राइडर्स, आज मैच में बन सकते हैं ये बड़े रिकॉर्ड
अंक तालिका में दोनों टीमों की स्थिति की बात की जाए तो कोलकाता नाइट राइडर्स ने 11 में से आठ मैच जीते हैं और तीन में उसे हार का सामना करना पड़ा है. कोलकाता नाइट राइडर्स के पास अब तक कुल 16 अंक हैं. वहीं हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस की हालत बहुत खराब है. मुंबई इंडियंस टॉप 4 में जाने की रेस से अब पूरी तरह से बाहर है. 12 मुकाबले खेलने के बाद मुंबई इंडियंस ने महज चार ही जीते हैं और उसके पास केवल 8 अंक हैं. लेकिन अब मुंबई की टीम बाकी टीमों का खेल बिगाड़ सकती है.
हेड टू हेड
कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम अब तक दो बार आईपीएल का खिताब अपने नाम कर चुकी है. दोनों बार टीम की कमान गौतम गंभीर के हाथ में थी. इस बार गौतम गंभीर केकेआर के मेंटार हैं. वहीं बात अगर मुंबई इंडियंस की करें तो ये टीम अब तक 5 बार आईपीएल का खिताब अपने नाम करने में कामयाब रही है, हर बार टीम की कप्तानी रोहित शर्मा ने की है. आईपीएल इतिहास में दोनों टीमें अब तक 33 बार आमने सामने आई हैं. इस दौरान कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने 10 मुकाबले अपने नाम किए हैं, वहीं 23 में मुंबई इंडियंस की टीम जीत दर्ज करने में सफल रही है. इस बार मैच कोलकाता नाइट राइडर्स के घर पर है, इससे उसे कुछ फायदा हो सकता है.
आज के मुकाबले में इन धुरंधर खिलाड़ियों पर होगी सबकी निगाहें
मनीष पांडे: कोलकाता नाइट राइडर्स की मौजूदा टीम से स्टार बल्लेबाज मनीष पांडे ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ 25 मैचों में 37 की औसत और 130.15 की स्ट्राइक रेट से 777 रन बनाए हैं. इस बीच मनीष पांडे ने 6 अर्धशतक लगाए हैं.
रोहित शर्मा: मुंबई इंडियंस की मौजूदा टीम से पूर्व कप्तान रोहित शर्मा ने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ 33 मैचों में 40.42 की औसत और 129.59 की स्ट्राइक रेट से 1,051 रन बनाए हैं. इस बीच रोहित शर्मा ने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ 1 शतक और 6 अर्धशतक लगाए हैं.
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन पर एक नजर
कोलकाता नाइटराइडर्स: फिल साल्ट (विकेटकीपर), सुनील नरेन, श्रेयस अय्यर (कप्तान), अंगकृष रघुवंशी, वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, मिचेल स्टार्क, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती.
मुंबई इंडियंस: रोहित शर्मा, ईशान किशन (विकेटकीपर), नमन धीर, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), टिम डेविड, अंशुल कंबोज, कुमार कार्तिकेय, आकाश मधवाल, नुवान तुषारा