Rajiv Gandhi Khel Ratna Award: बीसीसीआई ने इन खिलाड़ियों को खेल रत्न और अर्जुन पुरस्कार देने की सिफारिश की, यहां देखें लिस्ट
बीसीसीआई ने राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार के लिए भारतीय टीम के स्पिनर आर अश्विन और भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान मिताली राज के नाम भेजने का फैसला किया है. वहीं, केएल राहुल, जसप्रीत बुमराह और शिखर धवन के नाम अर्जुन पुरस्कार के लिए प्रस्तावित किए जाएंगे.
मुंबई: हर साल 29 अगस्त को विभिन्न खेलों में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को सर्वोच्च सम्मान से नवाजा जाता है. साल 2021 के लिए भी खेल पुरस्कारों (Sports Awards) के लिए नामंकन की प्रक्रिया शुरू हो चुका है. ऐसे में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने भी खेल रत्न पुरस्कार (Khel Ratna Award) के लिए दो खिलाड़ियों का नाम दिया है. वहीं, अर्जुन पुरस्कार (Arjun Award) के लिए तीन खिलाड़ियों के नाम केंद्र सरकार को भेजे हैं. इस लिस्ट में एक महिला और चार पुरष भारतीय खिलाड़ियों को इसमें शामिल किया गया है. मिथाली राज ने रचा इतिहास, Sachin Tendulkar के बाद ये मुकाम हासिल करने वाली दुनिया की दूसरी खिलाड़ी
बीसीसीआई ने राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार के लिए भारतीय टीम के स्पिनर आर अश्विन और भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान मिताली राज के नाम भेजने का फैसला किया है. वहीं, केएल राहुल, जसप्रीत बुमराह और शिखर धवन के नाम अर्जुन पुरस्कार के लिए प्रस्तावित किए जाएंगे. ये नाम प्रस्तावित हैं और क्या ये खिलाड़ी इन पुरस्कारों के योग्य है, इसका फैसला खेल पुरस्कारों की कमेटी को करना है.
बता दें कि राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कारों ये सिर्फ अभी तक चार ही क्रिकेटरों को मिला है. इनमें सचिन तेंदुलकर, एमएस धोनी, विराट कोहली और रोहित शर्मा का नाम शामिल है. तेंदुलकर को साल 1998, धोनी को साल 2007, विराट को 2018 और रोहित को पिछले साल 2020 में खेल रत्न पुरस्कार से सम्मानित किया गया था. अगर मिताली राज को इस साल ये सम्मान मिलता है तो वे खेल रत्न पाने वाली देश की पहली महिला क्रिकेटर बन जाएंगी.
मिताली राज ने हाल ही में इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने 22 साल पूरे किए हैं. अश्विन इसी साल टेस्ट क्रिकेट में 400 विकेट लेने का कारनामा किया है. आवेदन जमा करने की अंतिम तारीख 21 जून थी.नॉमिनेट किए खिलाड़ियों/कोचों/संस्थाओं/विश्वविद्यालयों से नामांकन/आवेदन पुरस्कार के लिए आमंत्रित किए गए थे और उन्हें मंत्रालय के एक आधिकारिक बयान के अनुसार ई-मेल किया जाना था.
पिछले साल मनिका बत्रा, रोहित शर्मा, विनेश फोगट, रानी रामपाल और मरियप्पन फंगवेलु को खेल रत्न पुरस्कार से सम्मानित किया गया था और यह पहली बार था जब एक ही साल में पांच एथलीटों को सम्मान मिला