Kenya vs Nigeria 5th T20I Live Streaming: केन्या राष्ट्रीय क्रिकेट टीम (Kenya National Cricket Team) और नाइजीरिया राष्ट्रीय क्रिकेट टीम (Nigeria National Cricket Team) के बीच आज पांचवां टी20 मुकाबला खेला जाएगा. पांच मैचों की टी20 सीरीज में दोनों टीमों ने एक-एक मैच जीत है. शुरुवाती दो टी20 मैच में केन्या ने नाइजीरिया को हराया. लेकिन मेहमान टीम ने हार नहीं मानी और जबरदस्त वापसी की. नाइजीरिया ने तीसरे और चौथे टी20 मुकाबले में केन्या को करारी शिकस्त दी. बता दें की चौथे टी20 पहले बल्लेबाजी करते हुए नाइजीरिया ने 5 विकेट के नुकशान पर 158 रन बनाए. जवाब में मेजबान टीम 8 विकेट खोकर 144 रन ही बना सकी. हालांकि अब सीरीज मुहाने पर आकर खड़ी है. दोनों टीमें शानदार फॉर्म में है. पांचवां और आखिरी टी20 मुकाबला जीतने वाली टीम सीरीज को अपने नाम करेगी। ऐसे में एक रोमांचक मैच की उम्मीद है. यह भी पढ़ें: Women's Asia Cup 2024 Live Streaming: टी20 एशिया कप में विमेंस खिलाड़ी मचाएगी कोहराम, यहां जानें कैसे देखें कॉन्टिनेंटल क्रिकेट टूर्नामेंट का लाइव प्रसारण
केन्या बनाम नाइजीरिया, पांचवां टी20 मैच कब देखें?
केन्या बनाम नाइजीरिया, पांचवां टी20 मैच सोमवार, 17 जुलाई को नैरोबी के सिख यूनियन क्लब ग्राउंड में दोपहर 12:00 बजे भारतीय समय अनुसार पर खेला जाएगा.
केन्या बनाम नाइजीरिया, पांचवां टी20 मैच कहाँ देखें?
बता दें की भारत में किसी भी टीवी चैनल पर केन्या बनाम नाइजीरिया टी20 मैच का सीधा प्रसारण नहीं होगा. हालांकि केन्या बनाम नाइजीरिया टी20 मैच की लाइव स्ट्रीमिंग फैनकोड ऐप और वेबसाइट पर उपलब्ध होगी. जहाँ से आप मैच का लुफ्त उठा सकतें हैं.
टीम:
केन्या: सुखदीप सिंह (विकेट कीपर), हरेंद्र केराई (विकेट कीपर), नील मुगाबे, रुषभवर्धन पटेल, नेल्सन ओढिआम्बो, तंजील शेख, सचिन भूडिया, शेम नगोचे, राकेप पटेल (कप्तान), लुकास नंददासन, जसराज कुंदी, व्रज पटेल, फ्रांसिस मुइया मुतुआ, विशिल पटेल, पीटर लंगट, इमैनुएल बूंदी, जेरार्ड मुथुई, पुष्कर शर्मा.
नाइजीरिया: सुलेमान रनसेवे (विकेट कीपर), डैनियल अजेकुन, पीटर अहो, सेलिम सलाउ, सिल्वेस्टर ओकेपे (कप्तान), विंसेंट एडवोये, मोहम्मद ताइवो, प्रॉस्पर उसेनी, ओलायिन्का एलिजा ओलालेये, इफियानी उबोह, जोशुआ एशिया, सेसन एडेडेजी, इसाक ओकेपे, मिरेकल अखिगबे, जसिया अख्तर













QuickLY