Zimbabwe Beat Kenya, 14th Match Scorecard: रोमांचक मुकाबले जिम्बाब्वे ने केन्या को 61 रनों से हराया, सिकंदर रजा ने बल्ले के बाद गेंद से मचाया कोहराम; यहां देखें ZIM बनाम KEN मैच का स्कोरकार्ड
जिम्बाब्वे (Photo Credits: Twitter)

Kenya National Cricket Team vs Zimbabwe National Cricket Team, ICC Mens T20 World Cup Sub Regional Africa Qualifier Group B 2024 Match Scorecard: आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप सब रीजनल अफ्रीका क्वालीफायर ग्रुप बी 2024 का 14वां मैच आज केन्या राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम जिम्बाब्वे राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच खेला गया. दोनों टीमों के बीच यह मैच नैरोबी (Nairobi) के जिमखाना क्लब ग्राउंड (Gymkhana Club Ground) में खेला गया. इस मुकाबले में जिम्बाब्वे की टीम ने केन्या को 61 रनों से हरा दिया हैं. इसके साथ ही इस सीरीज में जिम्बाब्वे ने अपने पांचों मुकाबले जीत लिए हैं. आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप सब रीजनल अफ्रीका क्वालीफायर ग्रुप बी 2024 का ख़िताब जिम्बाब्वे ने अपने नाम कर लिया हैं. Kenya vs Zimbabwe, 14th Match 1st Inning Scorecard: जिम्बाब्वे ने केन्या को दिया 164 रनों का लक्ष्य, रयान बर्ल ने खेली आतिशी पारी; यहां देखें पहली इनिंग का स्कोरकार्ड

इससे पहले 14वें मुकाबले में जिम्बाब्वे के कप्तान सिकंदर रजा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी जिम्बाब्वे के टीम की शुरूआत निराशाजनक रहीं और महज 28 रन के स्कोर पर टीम को पहला तगड़ा झटका लगा. जिम्बाब्वे की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में सात विकेट खोकर 163 रन बनाए. जिम्बाब्वे की ओर से रयान बर्ल ने सबसे ज्यादा 61 रनों की उम्दा पारी खेली. इस पारी के दौरान रयान बर्ल ने गेंदों पर पांच चौका और एक छक्का भी लगाया. रयान बर्ल के अलावा कप्तान सिकंदर रजा ने 27 रन बनाए.

यहां देखें ZIM बनाम KEN मैच का स्कोरकार्ड:

दूसरी तरफ, केन्या की टीम को लुकास ओलुओच ने पहली बड़ा कामयाबी दिलाई. केन्या की ओर से लुकास ओलुओच ने सबसे ज्यादा चार विकेट अपने नाम किए. लुकास ओलुओच के अलावा सचिन गिल, फ्रांसिस मटुआ और पुष्कर शर्मा ने एक-एक विकेट लिए. केन्या की टीम को यह मुकाबला जीतने के लिए 20 ओवर में 164 रन बनाने थे.

लक्ष्य का पीछा करने उतरी केन्या की टीम का आगाज अच्छा नहीं रहा और महज 34 रन के स्कोर पर टीम के चार बल्लेबाज पवेलियन लौट गए. केन्या की पूरी टीम 19.1 ओवर में महज 102 रन बनाकर सिमट गई. केन्या की तरफ से लुकास ओलुओच ने सबसे ज्यादा 16 रनों की पारी खेली. लुकास ओलुओच के अलावा इरफ़ान करीम ने 16 रन बनाए. जिम्बाब्वे की टीम को ट्रेवर ग्वांडू ने पहली बड़ी सफलता दिलाई. जिम्बाब्वे की ओर से कप्तान सिकंदर रजा और ट्रेवर ग्वांडू ने सबसे ज्यादा तीन-तीन विकेट अपने नाम किए. सिकंदर रजा और ट्रेवर ग्वांडू के अलावा ब्रैंडन मावुता ने दो-दो विकेट लिए.