वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज केमार रोच ने मचाया कोहराम, इंग्लैंड की पूरी टीम 77 पर हुई ऑल-आउट
केमार रोच (Photo Credit- Twitter)

ब्रिजटाउन:  केमार रोच (Kemar Roach) ने कहर बरसाती गेंदबाजी करके इंग्लैंड (England) को पहले क्रिकेट टेस्ट की पहली पारी में 77 रन पर समेट दिया. दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक वेस्टइंडीज (West Indies) ने दूसरी पारी में छह विकेट पर 127 रन बना लिये थे. वेस्टइंडीज के पास अब कुल 339 रन की बढत हो गई है. दूसरे दिन के खेल में गेंदबाजों का बोलबाला रहा जिसमें 18 विकेट गिरे. मेजबान टीम के पहली पारी के 289 रन के जवाब में इंग्लैंड की टीम 30. 2 ओवर में आउट हो गई.

रोच ने 11 ओवर में 17 रन देकर पांच विकेट लिये. कप्तान जासन होल्डर और अलजारी जोसेफ को दो दो विकेट मिले. इंग्लैंड ने इस मैच में अनुभवी स्टुअर्ट ब्राड को छोड़कर सैम कुरेन को अंतिम एकादश में शामिल किया था जो गलत फैसला साबित हुआ.

यह भी पढ़ें: ICC World Cup 2019: मेजबान देश इंग्लैंड एंड वेल्स के 100 दिन के दौरे पर निकलेगी वर्ल्ड कप ट्रॉफी

इंग्लैंड का स्कोर लंच तक एक विकेट पर 30 रन था जिसके बाद रोच ने कहर बरपाना शुरू किया. होल्डर ने जो रूट (चार) को पगबाधा आउट करके इंग्लैंड को सबसे बड़ा झटका दिया.

बेन स्टोक्स को रोच ने इसी अंदाज में पवेलियन भेजा जबकि मोईन अली फाइन लेग पर जोसेफ को कैच देकर लौटे. इंग्लैंड ने पांच रन के भीतर पांच विकेट गंवा दिये . होल्डर ने हालांकि फालोआन देने की बजाय इंग्लैंड को दूसरी पारी खेलने के लिये बुलाया.