KK vs MS PSL 2025 Live Streaming: पाकिस्तान सुपर लीग में आज शाम खेला जाएगा कराची किंग्स बनाम मुल्तान सुल्तांस रोमांचक मुकाबला, जानिए कब, कहां और कैसे देखें लाइव प्रसारण

Karachi Kings vs Multan Sultans PSL 2025 Live Streaming and TV Telecast in India: पाकिस्तान सुपर लीग 2025 (PSL 10 या PSL X) का तीसरा मुकाबला कराची किंग्स (KK) और मुल्तान सुल्तांस (MS) के बीच खेला जाएगा. यह रोमांचक मुकाबला 12 अप्रैल को कराची के नेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा. इस हाईवोल्टेज मैच को लेकर फैंस में खासा उत्साह है, क्योंकि इस मैच के जरिए पूर्व ऑस्ट्रेलियाई ओपनर डेविड वॉर्नर अपने PSL करियर की शुरुआत करने जा रहे हैं. वह कराची किंग्स की कप्तानी भी संभालेंगे और शान मसूद की जगह लेंगे. यह भी पढ़ें: पाकिस्तान सुपर लीग में कराची किंग्स बनाम मुल्तान सुल्तान्स होगी काटें की टक्कर, जानिए कैसे चुनें बेस्ट ड्रीम11 फैंटेसी टीम

वहीं मुल्तान सुल्तांस की कमान पाकिस्तान के राष्ट्रीय टीम के कप्तान मोहम्मद रिज़वान के हाथों में है. उनकी अगुआई में टीम पिछले तीन सीज़न में उपविजेता रही है और इस बार खिताब जीतने के इरादे से उतरेगी. कराची किंग्स के विदेशी सितारों में केन विलियमसन, जेम्स विंस, लिटन दास और मोहम्मद नबी जैसे नाम शामिल हैं, हालांकि विलियमसन शुरुआती कुछ मैच मिस कर सकते हैं.

कराची किंग्स बनाम मुल्तान सुल्तांस PSL 2025 मैच कब और कहां खेला जाएगा?

कराची किंग्स (KK) बनाम मुल्तान सुल्तांस (MS) के बीच PSL 2025 का तीसरा मुकाबला 12 अप्रैल को कराची के नेशनल स्टेडियम में भारतीय समयानुसार रात 8:30 बजे से खेला जाएगा, जबकि टॉस 8:00 PM पर होगा.

कराची किंग्स बनाम मुल्तान सुल्तांस PSL 2025 मैच का लाइव टेलीकास्ट कहां देखें?

भारत में पाकिस्तान सुपर लीग 2025 (PSL 2025) के प्रसारण अधिकार Sony Sports Network के पास हैं. इसलिए कराची किंग्स बनाम मुल्तान सुल्तांस PSL 2025 का लाइव टेलीकास्ट Sony Sports Ten 1 और Sony Sports Ten 3 चैनलों पर देखा जा सकता है.

कराची किंग्स बनाम मुल्तान सुल्तांस PSL 2025 की लाइव स्ट्रीमिंग भारत में ऑनलाइन कैसे देखें?

भारत में PSL 2025 के प्रसारण अधिकार Sony Sports Network के पास हैं, इसलिए इस कराची किंग्स बनाम मुल्तान सुल्तांस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग SonyLIV ऐप और वेबसाइट पर की जाएगी. SonyLIV के अलावा FanCode ऐप और वेबसाइट पर की जाएगी. दर्शक INR 99 पास खरीदकर इस मैच का लाइव आनंद ले सकते हैं. इसके अलावा JioTV ऐप और वेबसाइट पर भी यह मैच लाइव देखा जा सकता है.