Joe Root New Record: टेस्ट क्रिकेट में जो रूट ने रचा इतिहास, इस मामले में कुमार संगकारा को छोड़ा पीछे; देखें आंकड़े
Joe Root (Photo: X)

England National Cricket Team vs Sri Lanka National Cricket Team: इंग्लैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम और श्रीलंका राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच तीसरे टेस्ट मैच में जो रुट का बल्ला नहीं चला. दोनों पारियों में रुट एक बड़ी खेलने से चूक गए. पहले पारी में रुट ने 48 गेंदों में 13 रन बनाए तो वहीं दूसरी पारी में 18 गेंदों में 12 बनाए. हालांकि इसके बावजूद रुट ने खेल के सबसे लंबे प्रारूप में एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है. दरअसल, जो रुट ने टेस्ट क्रिकेट सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले श्रीलंका के दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज कुमार संगकारा को पीछे छोड़ दिया है. यह भी पढें: England vs Australia T20 Series 2024 Schedule: इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जाएगी रोमांचिक टी20 सीरीज, यहां देखें पूरा कार्यक्रम

रूट ने टेस्ट क्रिकेट में रनों के मामले में कुमार संगकारा को छोड़ा पीछे

बता दें की जो रुट ने टेस्ट क्रिकेट में अब तक 146 मैचों की 267 पारियों में 50.62 की औसत से 12402 रन बनाए हैं. इस दौरान रुट ने 64 अर्धशतक और 34 शतक जड़ा है और 254 रन रुट का टेस्ट क्रिकेट में बेस्ट हैं. वहीं कुमार संगकारा ने 134 टेस्ट मैचों की 233 पारियों में 57.40 की शानदार औसत के साथ 12400 रन बनाए हैं. श्रीलंका के पूर्व कप्तान ने 38 शतक और 52 अर्धशतक लगाए हैं. ऐसे में टेस्ट क्रिकेट में रुट ने संगकारा को पीछे छोड़ कर छठें सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं.

अब जो रुट हमवतन एलिस्टेयर कुक को पछाड़कर टेस्ट में पांचवें सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बनने से सिर्फ 71 रन दूर हैं. बता दें की रूट के नाम पहले से ही टेस्ट और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा शतक लगाना का रिकॉर्ड है. उन्होंने टेस्ट में 34 मौकों पर 100 रन का आंकड़ा पार किया है जबकि कुक ने टेस्ट क्रिकेट में 33 शतक लगाए हैं.

टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में सचिन तेंदुलकर सबसे ऊपर हैं. मास्टर ब्लास्टर ने 200 टेस्ट मैचों में 15921 रन बनाकर अपना करियर समाप्त किया. भारत के पूर्व कप्तान का अंतरराष्ट्रीय करियर काफी लंबा रहा. उन्होंने 200 टेस्ट, 463 वनडे और एक टी20 मैच खेला है. वहीं दूसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज रिकी पोंटिंग है. रिकी पोंटिंग ने 168 टेस्ट मैचों की 287 पारियों में 51.85 की औसत से 13378 रन बनाए है. वहीं तीसरे स्थान पर जैक्स कैलिस ने 166 टेस्ट मैचों में 13289 रन बनाए हैं. कैलिस के चौथे और पांचवें नंबर पर राहुल द्रविड़ 13288 रन और कुक 12472 रन बनाए हैं.