भारतीय टीम के इस एलिजिबल बैचलर ने की सगाई
क्जरिकेटर यदेव उनादकट (Photo Credits: Instagram)

नयी दिल्ली: सौराष्ट्र को पहला रणजी खिताब दिलाने के दो दिन बाद तेज गेंदबाज कप्तान जयदेव उनादकट (Jaydev Unadkat) ने रविवार को सगाई कर ली. पोरबंदर के इस 28 वर्षीय गेंदबाज ने अपनी मंगेतर रिन्नी की तस्वीर सोशल मीडिया पर साझा करते हुए यह खबर दी है. उनादकट ने हाल ही में शानदार प्रदर्शन करते हुए बंगाल के खिलाफ सौराष्ट्र को रणजी ट्राफी जिताई हैं. फाइनल मुकाबले में भी उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया था.

उन्होंने दिल के इमोजी और एक अंगूठी के साथ तस्वीर साझा करके लिखा ,‘‘ छह घंटे, दो वक्त का खाना और एक मड केक.’’ यह भी पढ़ें: सबा करीम ने कहा- रणजी क्वार्टर फाइनल मुकाबले में डीआरएस न होने से अंपायरिंग प्रभावित नहीं होगी

 

View this post on Instagram

 

6 hours, 2 meals & 1 shared mud cake later.. 💍❤️

A post shared by Jaydev Unadkat (@jd_unadkat) on

भारतीय टेस्ट खिलाड़ी और सौराष्ट्र के उनके साथी चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) ने उन्हें बधाई देते हुए कहा ,‘‘ परिवार में स्वागत है रिन्नी. मुझे बहुत खुशी है कि उनादकट को उसके जीवन का प्रेम मिल गया. ’’

बाए हाथ के गेंदबाज ने टीम इंडिया के लिए 7 वंडे मैच खेले है जिसमे उन्होंने 8 विकेट हासिल किये हैं, वहीं 10 टी20 मैच में 14 विकेट हासिल किये हैं.