नई दिल्ली, 17 सितंबर: आईसीसी T20 वर्ल्ड कप (ICC T20 World Cup) के लिए भारतीय टीम की घोषणा हो चुकी है. आगामी वर्ल्ड कप के लिए चयनकर्ताओं ने विराट कोहली (Virat Kohli) की अगुवाई में एक बेहद ही मजबूत टीम का चुनाव किया है. इसके अलावा बीसीसीआई (BCCI) ने सबको चौकाते हुए आगामी वर्ल्ड कप के लिए कई वरिष्ठ एवं युवा खिलाड़ियों को टीम में शामिल नहीं किया है. इसमें शिखर धवन, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, मनीष पांडे, क्रुनाल पांड्या जैसे नाम शामिल हैं. इन खिलाड़ियों के अलावा एक ऐसे खिलाड़ी का भी नाम शामिल जिसके वर्ल्ड कप में शामिल नहीं किए जानें से लोग हैरान हैं. वह नाम हैदराबाद के 27 वर्षीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) का है.
सिराज ने हाल के दिनों में रेड बॉल क्रिकेट में बेहतरीन गेंदबाजी की है. इसके अलावा वह आईपीएल 2021 के पहले चरण में आरसीबी (RCB) के लिए भी जबरदस्त लय में नजर आए रहे थे. ऐसे में उम्मीद जग रही थी कि उन्हें T20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय बेड़े में शामिल किया जा सकता है, लेकिन ऐसा संभव नहीं हो सका. आगामी वर्ल्ड के लिए भारतीय टीम में जगह नहीं मिलने के बाद उन्होंने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने टीम में नहीं चुने जानें के बाद बात करते हुए कहा है, उनका सपना T20 वर्ल्ड कप में खेलने का था लेकिन सेलेक्शन उनके हाथ में नहीं है. साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि उन्हें भविष्य में कई और मौके मिलेंगे.
यह भी पढ़ें- यूएई में पिछले सीजन इन 3 ऑलराउंडर खिलाड़ियों ने जमकर मचाया था धमाल, इस बार भी उनकी टीमों को उनसे रहेगी आस
स्टार तेज गेंदबाज का कहना है टीम में नहीं चुने जानें से वो बिल्कुल निराश नहीं है. उन्होंने स्पोर्टस्टार के साथ खास बातचीत में कहा, 'सेलेक्शन हमारे हाथ में नहीं होता है. निश्चित तौर पर मैं वर्ल्ड कप में हिस्सा लेना चाहता था, लेकिन सबकुछ यहीं खत्म नहीं हुआ है. मेरे और भी कई लक्ष्य हैं. मैं टीम को मैच जिताने में अपनी सबसे अहम भूमिका निभाना चाहता हूं. मैं चीजों को वैसे ही लूंगा जैसी मुझे मिलेंगी. मैं किस्मत पर ज्यादा विश्वास करता हूं और जो भी मौके मिलेंगे उसमें बेहतर प्रदर्शन करूंगा.'
बता दें आगामी वर्ल्ड कप के लिए चयनकर्ताओं ने अनुभवी तेज गेंदबाजों पर ज्यादा भरोसा जताया है. इसमें भारत की स्टार तिकड़ी भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी का नाम शामिल है. इसके अलावा रिजर्व खिलाड़ी के रूप में दीपक चाहर और शार्दुल ठाकुर को टीम में शामिल किया गया है.
यह भी पढ़ें- IPL शुरू होने से पहले Yuzvendra Chahal ने कहा- मैं इतना ही कह सकता हूं कि पुराना युजी वापिस आ गया है
बात करें मोहम्मद सिराज के क्रिकेट करियर के बारे में तो उन्होंने भारतीय टीम के लिए अबतक नौ टेस्ट क्रिकेट मैच खेलते हुए 17 पारियों में 29.4 की एवरेज से 30 विकेट चटकाए हैं. टेस्ट क्रिकेट में उनके नाम एक बार पांच और दो बार चार विकेट लेने का कारनामा है. सिराज का टेस्ट क्रिकेट में व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 73 रन खर्च कर पांच विकेट है.
इसके अलावा उन्होंने देश के लिए एक वनडे और तीन T20I मैच खेले हैं. वनडे में उनके नाम एक भी सफलता दर्ज नहीं है, वहीं उन्होंने T20I क्रिकेट में 49.3 की एवरेज से तीन विकेट चटकाए हैं.
यह भी पढ़ें- IPL 2021: आईपीएल के पहले चरण में इन खिलाड़ियों ने मचाया है सबसे ज्यादा गदर, यहां पढ़ें पूरी खबर
T20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम इस प्रकार है:
विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उपकप्तान), केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, रिषभ पंत (विकेटकीपर), इशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, राहुल चाहर, आर अश्विन, अक्षर पटेल, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार और मुहम्मद शमी.
रिजर्व खिलाड़ी:
श्रेयस अय्यर, दीपक चाहर और शार्दुल ठाकुर.