IND vs NZ 1st Test 2024 Day 4, Bengaluru Weather Updates: भारत बनाम न्यूज़ीलैंड पहले टेस्ट मैच के चौथे दिन के रोमांचक मुकाबले पर बारिश का साया? जानें कैसा रहेगा आज बेंगलुरु का मौसम का मिजाज
एम चिन्नास्वामी स्टेडियम(Image: @GemsOfCricket/Twitter)

India National Cricket Team vs New Zealand National Cricket Team: भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम न्यूजीलैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम तीन मैचों की टेस्ट सीरीज (Test Series) का पहला मुकाबला 16 अक्टूबर(बुधवार) से बेंगलुरू (Bengaluru) के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम (M Chinnaswamy Stadium) में खेला जा रहा हैं. तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक टीम इंडिया ने 49 ओवरों में तीन विकेट खोकर 231 रन बनाए. टीम इंडिया अभी भी न्यूजीलैंड से 125 रन पीछे हैं. दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया का आगाज शानदार रहा और पहले विकेट के लिए रोहित शर्मा(52) और यशस्वी जायसवाल(35) ने 72 रन बोर्ड पर लगा दिए. टीम इंडिया की तरफ से विराट कोहली(70) ने सबसे ज्यादा 70 रन बनाकर आउट हुए. सरफराज खान नाबाद 70 रन बनाकर खेल रहे हैं. न्यूजीलैंड की तरफ से अजाज पटेल ने सबसे ज्यादा दो विकेट चटकाए. जबकि, ग्लेन फिलिप्स को एक विकेट मिला. यह भी पढ़ें: दूसरी पारी में टीम इंडिया की स्तिथि मजबूत, न्यूज़ीलैंड से अभी भी 125 रन पीछे, यहां जानें, कब, कहां और कैसे देखें चौथे दिन का खेल

इसके पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. टॉस जीतने के बाद पहली पारी में पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया की शुरूआत निराशाजनक रहीं. पहली पारी में टीम इंडिया 31.2 ओवरों में महज 46 रन बनाकर सिमट गई. भारतीय टीम के पांच बल्लेबाज 0 पर आउट हुए. न्यूजीलैंड की ओर से मैट हेनरी ने कुल 5 व‍िकेट हास‍िल क‍िए. वहीं विलियम ओरोर्के को कुल 4 सफलताएं म‍िली.

जवाब में पहली पारी में बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड की पूरी टीम 91.3 ओवर में 402 रन पर सिमट गई है. न्यूजीलैंड की तरफ से युवा स्टार आलराउंडर रचिन रवींद्र ने सबसे ज्यादा 134 रनों की बेहतरीन पारी खेली. सलामी बल्लेबाज डेवोन कॉनवे ने 91 रन बनाए. इन दोनों के अलावा टिम साउदी ने 65 रन बटोरे. टीम इंडिया की तरफ से रवींद्र जडेजा और कुलदीप यादव ने सबसे ज्यादा तीन-तीन विकेट अपने नाम किए. मोहम्मद सिराज ने दो विकेट जबकि, जसप्रीत बुमराह और आर अश्विन ने एक-एक विकेट लिए.

भारत बनाम न्यूज़ीलैंड पहले टेस्ट मैच के चौथे दिन बेंगलुरु का मौसम का हाल(IND vs NZ 1st Test 2024 Day 4, Bengaluru Weather Updates)

टेस्ट मैच के चौथे दिन यानी 19 अक्टूबर को बारिश होने की संभावना है, लेकिन यह बहुत कम है. एक्यूवेदर के अनुसार, दिन की शुरुआत से 15 मिनट पहले सुबह 9 बजे वर्षा की संभावना केवल 2% है. दोपहर 12 बजे और दोपहर 1 बजे यह क्रमशः 4% और 7% तक बढ़ जाती है और दिन चढ़ने के साथ-साथ इसके इसी सीमा के आसपास रहने की उम्मीद है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने बेंगलुरु में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. कल भी बारिश की संभावना है. ऐसे में यह मैच होगा या नहीं ये तो वक़्त ही बताएगा. पिच से कवर्स हटा दिए गए है. ऐसे में यहां पर पिच में नमी की उम्मीद की जा सकती है जिसके चलते टीमों के पास एक अतिरिक्त पेसर उतारने का विकल्प भी खुल जाता है.

एम चिन्नास्वामी स्टेडियम की चौथे दिन की पिच रिपोर्ट:

 बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम की पिच पर नजर डालें तो यह एकदम सपाट है. चौथे दिन इस पिच पर बल्लेबाज जमकर रन बना सकते हैं. वहीं, धीमी गति की गेंद कारगर साबित हो सकती है. इस पिच पर खेले गए पिछले चार टेस्ट मैचों में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने 75% मैच जीते हैं, जबकि एक मैच ड्रॉ पर खत्म हुआ है.