Ireland Women National Cricket Team vs Pakistan Women National Cricket Team, 1st T20I Match 2025 Scorecard Update: आयरलैंड महिला राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम पाकिस्तान महिला राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज (T20I Series) का पहला मुकाबला आज यानी 6 अगस्त को खेला जा रहा हैं. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला डबलिन (Dublin) के कैसल एवेन्यू (Castle Avenue) में खेला जा रहा हैं. दोनों टीमें पहला मुकाबला जीतकर सीरीज में बढ़त हासिल करना चाहेगी. ऐसे में दोनों टीमों के बीच रोमांचक मुकाबला देखने को मिल सकता हैं. इस सीजन में आयरलैंड महिला की अगुवाई गैबी लुईस (Gaby Lewis) कर रहीं हैं. जबकि, पाकिस्तान महिला की कमान फातिमा सना (Fatima Sana) के कंधों पर हैं. दोनों टीमों के बीच आखिरी टी20 इंटरनेशनल सीरीज फरवरी 2023 में खेला गया था. यह भी पढ़ें: Manchester Originals vs Southern Brave, The Hundred 2025 2nd Match Live Streaming In India: मैनचेस्टर ओरिजिनल बनाम साउथर्न ब्रेव के बीच होगी कांटे की टक्कर, यहां जानें भारत में कब, कहां और कैसे उठाए लाइव मुकाबले का लुफ्त
आयरलैंड की टीम पिछले महीने जिम्बाब्वे के खिलाफ 3-0 की शानदार जीत के साथ प्रतियोगिता में उतरेंगे. आयरलैंड अपनी जीत की लय को बरकरार रखना चाहेगा और वुमेन इन ग्रीन के खिलाफ आगामी सीरीज की जोरदार शुरुआत करना चाहेगा. दूसरी तरफ, टी20 इंटरनेशनल में पाकिस्तान की आखिरी उपस्थिति 2024 में महिला टी20 विश्व कप के दौरान थी, जहां वे अपने चार ग्रुप-स्टेज मैचों में से तीन हारकर बाहर हो गए थे. फातिमा सना की अगुवाई वाली टीम आयरलैंड के खिलाफ हालात बदलने की उम्मीद कर रही होगी.
आयरलैंड महिला राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम पाकिस्तान महिला राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच अब तक कुल 23 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले गए हैं. इस दौरान पाकिस्तान की टीम का पड़ला भारी रहा हैं. पाकिस्तान की टीम ने 16 मुकाबले अपने नाम किए हैं. जबकि, आयरलैंड की टीम को महज चार मैचों में जीत मिली हैं. जबकि, तीन मैचों का कोई परिणाम नहीं निकला हैं. इस सीरीज में आयरलैंड की टीम अपने आकंड़ें बेहतर करना चाहेगी.
आयरलैंड महिला राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम पाकिस्तान महिला राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के मैच का स्कोरकार्ड
इस रोमांचक मुकाबले में पाकिस्तान की कप्तान फातिमा सना ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. टॉस गवांने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी आयरलैंड की टीम का आगाज निराशानजक रहा और महज 18 रन के स्कोर पर टीम को कप्तान गैबी लुईस के रूप में पहला बड़ा झटका लगा. इसके बाद एमी हंटर और ओर्ला प्रेंडरगैस्ट ने मिलकर पारी को संभाला और टीम का स्कोर 63 रन तक लेकर गए.
पहले बल्लेबाजी करते हुए आयरलैंड की पूरी टीम 19.4 ओवरों में महज 142 रन बनाकर सिमट गई. आयरलैंड की तरफ से सलामी बल्लेबाज एमी हंटर ने सबसे ज्यादा 37 रनों की शानदार पारी खेली. इस बेहतरीन पारी के दौरान एमी हंटर ने 30 गेंदों पर पांच चौके लगाए. एमी हंटर के अलावा ओर्ला प्रेंडरगैस्ट ने 29 रन बनाए.
दूसरी तरफ, पाकिस्तान की टीम को कप्तान फातिमा सना ने पहली बड़ी कामयाबी दिलाई. पाकिस्तान की ओर से फातिमा सना ने सबसे ज्यादा चार विकेट अपने नाम किए. फातिमा सना के अलावा डायना बेग, सादिया इकबाल, रमीन शमीम और नाशरा संधू ने एक-एक विकेट चटकाए. पाकिस्तान की टीम को यह मुकाबला जीतने के लिए 20 ओवर में 143 रन बनाने हैं. दोनों टीमें यह मुकाबला जीतकर सीरीज में बढ़त हासिल करना चाहेगी.
पहली पारी का स्कोरकार्ड:
आयरलैंड की बल्लेबाजी: 142, 19.4 ओवर (गैबी लुईस 1 रन, एमी हंटर 37 रन, ओर्ला प्रेंडरगैस्ट 29 रन, लीह पॉल 28 रन, लॉरा डेलानी 16 रन, रेबेका स्टोकेल 12 रन, एवा कैनिंग 1 रन, जेन मैगुइरे 4 रन, अर्लीन केली 6 रन, कारा मरे 1 रन और लारा मैकब्राइड नाबाद 0 रन.)
पाकिस्तान की गेंदबाजी: (फातिमा सना 4 विकेट, डायना बेग 1 विकेट, सादिया इकबाल 1 विकेट, रमीन शमीम 1 विकेट और नाशरा संधू 1 विकेट).
नोट: आयरलैंड महिला राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम पाकिस्तान महिला राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के मैच का स्कोरकार्ड हमारे वेबसाइट पर भी देख सकते हैं.













QuickLY