Ireland National Cricket Team vs West Indies Cricket Team 1st ODI 2025 Live Scorecard Uppdate: आयरलैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज (ODI Series) का पहला मुकाबला आज यानी 21 मई को खेला जा रहा हैं. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला डबलिन (Dublin) के क्लोंटार्फ क्रिकेट क्लब ग्राउंड (Clontarf Cricket Club Ground) में खेला जा रहा है. कैरेबियाई टीम लंबे अंतराल के बाद अपनी लय हासिल करने के लिए उत्सुक हैं. आखिरी बार वेस्टइंडीज ने 50 ओवरों की प्रतियोगिता में 2024 के अंत में अपनी सफल घरेलू श्रृंखला के दौरान भाग लिया था. जहां उन्होंने इंग्लैंड और बांग्लादेश के खिलाफ लगातार दो वनडे जीत हासिल की थी. दूसरी ओर, आयरलैंड घरेलू मैदान का लाभ उठाना चाहेगी. इसके अलावा साल की शुरुआत में जिम्बाब्वे से 2-1 की वनडे सीरीज़ हारने से वापसी करने की उम्मीद कर रहा होगा. दोनों टीमों के बीच एक रोमांचक मैच की उम्मीद होगी. इस सीरीज में आयरलैंड की अगुवाई पॉल स्टर्लिंग (Paul Stirling) कर रहे हैं. जबकि, वेस्टइंडीज की कमान शाइ होप (Shai Hope) के कंधों पर हैं. यह भी पढ़ें: Ireland vs West Indies 1st ODI 2025 Live Streaming: आज आयरलैंड और वेस्टइंडीज के बीच पहला वनडे मुकाबला, जानें कब, कहां और कैसे उठाए लाइव मैच का लुफ्त
इस सीरीज के लिए वेस्टइंडीज ने एक बार फिर शाई होप को कप्तान बनाया है, जबकि ब्रैंडन किंग, एविन लुईस और कीसी कार्टी जैसे टॉप आर्डर के बल्लेबाजों के अलावा पिछले साल आईसीसी अंडर19 मेंस क्रिकेट वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन करने वाले युवा खिलाड़ी ज्वेल एंड्रयू भी टीम में शामिल हैं. इस बीच, घातक बल्लेबाज शिमरॉन हेटमायर इस दौरे से नदारद हैं, क्योंकि वह इंडियन प्रीमियर लीग में राजस्थान रॉयल्स के लिए खेल रहे हैं.
आयरलैंड बनाम वेस्टइंडीज के मैच का स्कोरकार्ड
Innings Break | @cricketireland 303-6 [50] #IREvWI pic.twitter.com/X7rCqPtyMp
— LiveSportCricket (@LSportCricket) May 21, 2025
इस रोमांचक मुकाबले में वेस्टइंडीज के कप्तान शाई होप ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. टॉस गवांने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी आयरलैंड की टीम का आगाज धमाकेदार रहा और पहले विकेट के लिए दोनों सलामी बल्लेबाजों ने ताबड़तोड़ 109 रन बोर्ड पर जड़ दिए.
पहले बल्लेबाजी करते हुए आयरलैंड की टीम ने निर्धारित 50 ओवरों में छह विकेट खोकर रन बनाए. आयरलैंड की तरफ से सलामी बल्लेबाज एंडी बालबर्नी ने सबसे ज्यादा 112 रनों की शानदार पारी खेली. इस बेहतरीन पारी के दौरान एंडी बालबर्नी ने 138 गेंदों पर नौ चौके और चार छक्के लगाए. एंडी बालबर्नी के अलावा हैरी टेक्टर ने 56 रन बनाए.
दूसरी तरफ, वेस्टइंडीज की टीम को स्टार आलराउंडर रोस्टन चेज़ ने पहली बड़ी कामयाबी दिलाई. वेस्टइंडीज की ओर से मैथ्यू फ़ोर्डे ने सबसे ज्यादा तीन विकेट अपने नाम किए. मैथ्यू फ़ोर्डे के अलावा अल्जारी जोसेफ ने दो विकेट चटकाए. वेस्टइंडीज की टीम को यह मुकाबला जीतने के लिए 50 ओवर में 304 रन बनाने हैं. दोनों टीमें यह मुकाबला जीतकर सीरीज में बढ़त बनाना चाहेगी.
पहली पारी का स्कोरकार्ड:
आयरलैंड की बल्लेबाजी: 303/6, 50 ओवर (एंडी बालबर्नी 112 रन, पॉल स्टर्लिंग 54 रन, कैड कारमाइकल 16 रन, हैरी टेक्टर 56 रन, लोर्कन टकर 30 रन, जॉर्ज डॉकरेल 1 रन, एंडी मैकब्राइन नाबाद 3 रन और थॉमस मेयस नाबाद 8 रन.)
वेस्टइंडीज की गेंदबाजी: (रोस्टन चेज़ 1 विकेट, मैथ्यू फ़ोर्डे 3 विकेट और अल्जारी जोसेफ 2 विकेट).













QuickLY