मुंबई: दक्षिण अफ्रीका (South Africa) और आयरलैंड (Ireland) के बीच तीन मैचों की वनडे इंटरनेशनल सीरीज (ODI Series) खेली जा रही है. सीरीज का पहला मैच बारिश में धुल गया था. दूसरे मैच में आयरलैंड ने दक्षिण अफ्रीका को 43 रनों से हराकर इतिहास रच दिया. वनडे क्रिकेट के इतिहास में आयरलैंड ने पहली बार दक्षिण अफ्रीका को हराया है. मंगलवार को खेले गए दूसरे वनडे में आयरलैंड ने 43 रन से जीत हासिल कर 1-0 की बढ़त हासिल की. South Africa क्रिकेट में हड़कंप, पूर्व कप्तान ग्रीम स्मिथ पर लोंवाबो सोत्सोबे ने लगाया ये सनसनीखेज आरोप
पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम ने 5 विकेट पर 290 रन बनाए थे जवाब में दक्षिण अफ्रीका की टीम 247 रन पर ही ढेर हो गई. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी आयरलैंड ने कप्तान एंडी बालबर्नी की शतकीय पारी खेली. एंडी के अलावा हैरी टेक्टर ने 79 रन की पारी खेली. दक्षिण अफ्रीका के एंडिले फेकुलवायो ने 2 विकेट लिए. वहीं साउथ अफ्रीका के लिए जानेमन मलान ने सबसे ज्यादा 84 रन बनाए.
Ireland win the 2nd ODI in Malahide 👏
Andy Balbirnie earns the player of the match award after his seventh ODI century, setting up the hosts first-ever victory over South Africa.
📸: @cricketireland#IREvSA | https://t.co/tfI7lliJ6g pic.twitter.com/FROUipHwU1
— ICC (@ICC) July 13, 2021
दक्षिण अफ्रीका की टीम को आयरिश गेंदबाजों ने कस कर रखा और एक के बाद एक विकेट चटकाते हुए ऑलआउट कर इतिहास रच दिया. एडेन मारक्रम महज 5 रन पर आउट हुए और इसके बाद लगातार विकेट गिरते रहे. आयरलैंड की ओर से मार्क एडेर, जोशुआ लिटल और एंडी मैकब्रिन ने दो-दो विकेट लिए. क्रेग यंग, सिमी सिंह और डॉकरेल ने एक-एक विकेट लिया.
आयरलैंड की यह दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहली जीत थी. बवुमा ने आयरलैंड टीम की फील्डिंग की भी जमकर तारीफ की. अब दक्षिण अफ्रीका के लिए सीरीज का आखिरी मैच करो या मरो वाला होगा. इसके बाद दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज भी खेली जानी है.