मुंबई: आईपीएल 2023 (IPL 2023) की शुरुआत कल यानी 31 मार्च से होगी. इस बार टूर्नामेंट का 16वां सीज़न खेला जाएगा. आईपीएल के पिछले सीज़न में डेब्यू करने वाली गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) ने ट्रॉफी पर कब्ज़ा किया था. हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की अगुवाई वाली गुजरात ने अपने पहले सीज़न मे शानदार प्रदर्शन किया था. आईपीएल के 16वें सीज़न का पहला मैच गत विजेता गुजरात टाइटंस और चार बार आईपीएल खिताब जीत चुकी चेन्नई सुपर किंग्स (CSK ) के बीच खेला जाएगा. ये मुकाबला अहमदाबाद (Ahmedabad) के नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium) में खेला जाएगा.
आईपीएल का 16वां सीज़न आरसीबी फैंस एक बार फिर ट्रॉफी की उम्मीद कर रहे हैं. आरसीबी के मौजूदा बल्लेबाज़ विराट कोहली और पूर्व बल्लेबाज़ एबी डिविलियर्स ने एक ऐसा महा रिकॉर्ड बनाया हैं, जिसे अभी तक कोई नहीं तोड़ पाया है. दरअसल, विराट कोहली और एबी डिविलियर्स ने बैटिंग में आईपीएल इतिहास की सबसे बड़ी पार्टनरशिप बनाई है.
साल 2016 में बनाया था ये कीर्तिमान
बता दें कि विराट कोहली और एबी डिविलियर्स ने साल 2016 में गुजरात लायंस के खिलाफ खेले गए एक मैच में आईपीएल के इतिहास की सबसे बड़ी पार्टनरशीप की थी. दोनों बल्लेबाजों ने दूसरे विकेट के लिए 229 रन जोड़े थे. इस मैच में दोनों ही बल्लेबाज़ों ने शतकीय पारी खेली थी. IPL 2023 GT vs CSK: लीग के पहले मुकाबले में इन धुरंधरों के साथ मैदान में उतर सकती हैं गुजरात और सीएसके, प्लेइंग इलेवन पर एक नजर; जानें पिच रिपोर्ट और मैच प्रिडिक्शन
एबी डिविलियर्स ने 52 गेंदों में 248.08 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाज़ी करते हुए 10 चौके और 12 छक्कों की मदद से 129* रन बनाए थे. वहीं, विराट कोहली ने 55 गेंदों में 198.18 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाज़ी करते हुए 109 रनों की पारी खेली थी. उन दोनों बल्लेबाजों की इस पारी में 5 चौके और 8 छक्के शामिल रहे थे.
आईपीएल के इस सीज़न यह रिकॉर्ड टूटता है या नहीं, ये देखना दिलचस्प होगा. इसके अलावा, आईपीएल के इतिहास की दूसरी सबसे बड़ी पार्टनरशिप भी विराट कोहली और एबी डिविलियर्स के नाम पर ही दर्ज है. साल 2015 में मुबंई इंडियंस के खिलाफ खेले गए एक मैच में दोनों बल्लेबाजों के बीच नाबाद 215 रनों की शानदार साझेदारी हुई थी. ये साझेदारी भी दूसरे विकेट लिए हुई थी.
आईपीएल 2022 में केएल राहुल और क्विंटन डी कॉक ने की थी सबसे बड़ी साझेदारी
आईपीएल के पिछले सीजन में लखनऊ सुपर जायंट्स के बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक और कप्तान केएल राहुल के बीच हुई थी. पारी की शुरूआत करने आए दोनों बल्लेबाज़ों ने पहले विकेट के लिए 210 रन जोड़े थे. इस दौरान क्विंटन डी कॉक ने 70 गेंदों में 200 के स्ट्राइक रेट से 140* रन बटोरे थे. उनकी इस पारी में 10 चौके 10 छक्के शामिल रहे थे, वहीं कप्तान केएल राहुल ने 51 गेंदों में 3 चौके और 4 छक्कों की मदद से 68 रन बनाए थे. इस मुकाबले को लखनऊ सुपर जायंट्स सिर्फ 2 रनों से जीती थी.