IPL: इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) की मौजूदा चैम्पियन मुम्बई इंडियंस (Mumbai Indians) टीम ने दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) टीम के साथ ट्रांसफर सम्बंधी करार करते हुए स्पिन गेंदबाज मयंक मारकंडे (Mayank Markande) को मुक्त कर दिया है और उनके बदले वेस्टइंडीज के बल्लेबाज स्टेफाने रदरफोर्ड (Sherfane Rutherford) को अपने रूस्टर में शामिल कर लिया है. इस कदम पर मुम्बई इंडियंस के मालिक आकाश अम्बानी ने कहा, "हम मयंक को भविष्य के लिए शुभकामनाएं देते हैं. मयंक एक शानदार प्रतिभा हैं. हम भाग्यशाली हैं कि हम उन्हें युवा अवस्था में ही पहचाने और तैयार करने में सफल रहे. हमारे लिए यह कठिन फैसला है लेकिन हमें मयंक को रिलीज करना पड़ रहा है क्योंकि हम चाहते हैं कि वह काफी आगे तक का सफर तय करें. वह हमेशा मुम्बई इंडियंस परिवार का हिस्सा रहेंगे."
आकाश ने आगे कहा, "मैं अपने परिवार में एक और प्रतिभाशाली खिलाड़ी स्टेफाने को शामिल करते हुए खुशी महसूस कर रहा हूं. स्टेफाने ने अपने हरफनमौला प्रदर्शन से सबका ध्यान आकर्षित किया है. वह प्रतिभाशाली हैं और हमें यकीन है कि मुम्बई में उन्हें अच्छा लगेगा."
🚨 Official: MI complete trade with DC as Sherfane Rutherford replaces @MarkandeMayank!
Read more 👇🏻#OneFamily #CricketMeriJaan @IPL https://t.co/I5qxtq37l9
— Mumbai Indians (@mipaltan) July 31, 2019
यह भी पढ़ें- विराट कोहली के आईपीएल कप्तानी रिकॉर्ड की भारत से तुलना न करें: सौरव गांगुली
दिल्ली को 2019 सीजन में एक क्वालिटी स्पिनर की कमी खली थी. फिरोजशाह कोटला की धीमी विकेट पर मयंक काफी सफल होते. ऐसे में जबकि दिल्ली के पास कगीसो रबाडा और इशांत शर्मा जैसे तेज गेंदबाज हैं, मयंक के आने से उसकी गेंदबाजी आक्रमण में पैनापन आएगा.