IPL 2025 Mega Auction: आईपीएल मेगा ऑक्शन 2025 में टूट जाएंगे सारे रिकॉर्ड! ऋषभ पंत, मोहम्मद शमी से केएल राहुल और श्रेयस अय्यर तक, नीलामी में नजर आएंगे ये 25 धुरंधर

आईपीएल के आगामी सीजन के लिए 10 टीमों द्वारा 47 खिलाड़ियों को रिटेन किया है.सबसे ज्यादा खिलाड़ी कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स ने रिटेन किया है. इन दोनों ने छह-छह खिलाड़ियों को रिटेन किया है. इसके अलावा कोलकाता नाइट राइडर्स, लखनऊ सुपर जायंट्स और दिल्ली कैपिटल्स ने अपने कप्तान को रिटेन नहीं किया हैं.

DC vs LSG (Photo Credit: IPL /BCCI)

IPL Retention 2025: लंबे इंतज़ार के बाद आखिरकार इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) की इंतजार की घड़ी अब खत्म हो गई हैं. 31 अक्टूबर शाम 5 बजे तक सभी टीमों को रिटेन किए गए खिलाड़ियों की लिस्ट बीसीसीआई को सौंपनी थीं. इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के गवर्निंग कमिटी ने 28 सितंबर 2024 को अगले चक्र (2025-27) के लिए खिलाड़ियों के नियमों और रिटेंशन नियमों में बड़े बदलाव का ऐलान किया है. सभी टीमों ने अपनी रिटेंशन लिस्ट जारी कर दी है. कई टीमों ने हैरान करने वाले फैसले लिए हैं. कुछ टीमों ने तो अपने पिछले सीजन के कप्तानों को भी रिटेन नहीं किया है. Most Expensive Player In IPL 2025 Retention: आईपीएल रिटेंशन में सनराइजर्स हैदराबाद का ये धुरंधर खिलाड़ी रहा सबसे महंगा, रोहित शर्मा और विराट कोहली को भी छोड़ा पीछे; यहां जानें 10 सबसे महंगे प्लेयर

आईपीएल के आगामी सीजन के लिए 10 टीमों द्वारा 47 खिलाड़ियों को रिटेन किया है.सबसे ज्यादा खिलाड़ी कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स ने रिटेन किया है. इन दोनों ने छह-छह खिलाड़ियों को रिटेन किया है. इसके अलावा कोलकाता नाइट राइडर्स, लखनऊ सुपर जायंट्स और दिल्ली कैपिटल्स ने अपने कप्तान को रिटेन नहीं किया हैं.

रिटेन किए गए कुछ खिलाड़ियों पर जमकर पैसों की बारिश हुई. इस रिटेंशन में सनराइजर्स हैदराबाद के विस्फोटक बल्लेबाज बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन सबसे महंगे खिलाड़ी हैं. सनराइजर्स हैदराबाद ने हेनरिक क्लासेन को ने 23 करोड़ रुपये में रिटेन किया. वहीं टीमों ने कुछ मेगा स्टार खिलाड़ियों को रिलीज भी किया, जो वाकई चौंकाने वाला फैसला रहा.

चार कप्तानों को किया गया रिलीज

बता दें कि आईपीएल की 10 में से 4 फ्रेंचाइजी ने तो रिटेन खिलाड़ियों की लिस्ट जारी करते समय कप्तानों की ही रिलीज कर दिया. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, दिल्ली कैपिटल्स, लखनऊ सुपर जायंट्स और पिछले सीजन की चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स ने टीम के कप्तानों को रिलीज कर दिया हैं. कप्तानों को रिलीज करने में सबसे ज्यादा हैरान कर देने वाला फैसला कोलकाता नाइट राइडर्स का रहा.

आईपीएल के पिछले सीजन में श्रेयस अय्यर की कप्तानी में कोलकाता नाइट राइडर्स ने खिताब जीता था. अब आईपीएल 2025 से पहले फ्रेंचाइजी ने खिताब जिताने वाले कप्तान को ही रिटेन नहीं किया हैं. इसके अलावा रिलीज होने वाले बाकी तीन कप्तान ऋषभ पंत, केएल राहुल और फाफ डु प्लेसिस भी शामिल हैं. ऋषभ पंत को दिल्ली कैपिटल्स ने रिलीज कर दिया हैं. बीते कुछ सीजन से ऋषभ पंत दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान थे. इसके अलावा फाफ डु प्लेसिस को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने रिलीज किया. वहीं केएल राहुल को लखनऊ सुपर जायंट्स ने रिलीज किया. राहुल 2022 से लखनऊ की कप्तानी कर रहे थे. आईपीएल मेगा ऑक्शन 2025 में सारे रिकॉर्ड टूट सकते हैं.

इन दिग्गज खिलाड़ियों को किया रिजील

रिलीज किए जाने वाले दिग्गज खिलाड़ियों में टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज से लेकर कई बड़े नाम शामिल रहे. मोहम्मद शमी को गुजरात टाइटंस ने रिलीज किया, जबकि मोहम्मद सिराज को आरसीबी ने रिलीज किया हैं.

आईपीएल 2025 के ऑक्शन में नजर आने वाले 25 धुरंधर खिलाड़ी: ऋषभ पंत, मोहम्मद शमी, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, इशांत शर्मा, यजुवेंद्र चहल, आर अश्विन, वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, दीपक चहर, मोहम्मद सिराज, ग्लेन मैक्सवेल, डेविड वॉर्नर, क्विंटन डिकॉक, मिचेल मार्श, मिचेल स्टार्क, फाफ डु प्लेसिस, कैमरून ग्रीन, विल जैक्स, फिल साल्ट, जोश हेजलवुड, रचिन रवींद्र, डेवोन कॉन्वे, डेविड मिलर, एडन मार्करम.

Share Now

Tags

Abhishek Porel Abhishek Sharma Axar Patel Ayush Badoni Chennai Super Kings Delhi Capitals Dhruv Jurel hardik pandya Harshit Rana Heinrich Klaasen indian premier league Indian Premier League 2025 IPL IPL 2025 Retention IPL Retention IPL Retention 2025 Jake Fraser McGurk Jasprit Bumrah Kuldeep Yadav Lucknow Super Giants mahendra singh dhoni Mathisha Pathirana Mayank Yadav Mohsin Khan Gujarat Titans Mumbai Indians Nicholas Pooran Nitish Kumar Reddy Pat Cummins Prabhsimran Singh Punjab Kings Rahul Tewatia Rajasthan Royals Rashid Khan Ravi Bishnoi Ravindra Jadeja Rinku Singh Rohit Sharma Ruturaj Gaikwad Ryan Parag Sai Sudarshan Sanju Samson Shashank Singh Shimron Hetmyer Shivam Dubey Shubman Gill Sunil Narine SunRisers Hyderabad Suryakumar Yadav Tata IPL Tilak Verma TRAVIS HEAD Tristan Stubbs Varun Chakraborty Virat Kohli Yashasvi Jaiswal अक्षर पटेल अभिषेक पोरेल अभिषेक शर्मा आईपीएल आईपीएल रिटेंशन आईपीएल रिटेंशन 2025 आयुष बदोनी इंडियन प्रीमियर लीग इंडियन प्रीमियर लीग 2025 ऋतुराज गायकवाड कुलदीप यादव कोलकाता नाइटराइडर्स गुजरात टाइटंस चेन्नई सुपरकिंग्स जसप्रीत बुमराह जेक फ्रेज़र-मैकगर्क टाटा आईपीएल ट्रिस्टन स्टब्स ट्रेविस हेड तिलक वर्मा दिल्ली कैपिटल्स ध्रुव जुरेल निकोलस पूरन नीतीश कुमार रेड्डी पंजाब किंग्स पैट कमिंस प्रभसिमरन सिंह मथीशा पथिराना मयंक यादव महेंद्र सिंह धोनी मुंबई इंडियंस मोहसिन खान यश दयाल यशस्वी जयसवाल रजत पाटीदार रवि बिश्नोई रवींद्र जडेजा राजस्थान रॉयल्स राशिद खान राहुल तेवतिया रिंकू सिंह रियान पराग रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु रोहित शर्मा लखनऊ सुपर जाएंट्स वरुण चक्रवर्ती विराट कोहली शशांक सिंह शिमरॉन हेटमायर शिवम दुबे शुभमन गिल संजू सैमसन सनराइजर्स हैदराबाद साई सुदर्शन सुनील नारायण सूर्यकुमार यादव हर्षित राणा हार्दिक पांड्या हेनरिच क्लासेन

संबंधित खबरें

\