CSK vs RCB: इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) के 17वें सीजन का आगाज 22 मार्च को चेन्नई सुपरकिंग्स (Chennai Super Kings) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Royal Challengers Bengaluru) के बीच होने वाले मुकाबले से होगा. ये मुकाबला चेन्नई (Chennai) के एमए चिदंबरम स्टेडियम (MA Chidambaram Stadium) में खेला जाएगा. इस मैदान पर पहले स्टेज के दौरान महज 2 मुकाबले खेले जाने हैं, जिसमें उद्घाटन मैच के अलावा 26 मार्च को सीएसके (CSK) और गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) के बीच मुकाबला खेला जाएगा. Jasprit Bumrah IPL Record: मुंबई इंडियंस की मेन कड़ी हैं जयप्रीत बुमराह, आईपीएल में कुछ ऐसा है दिग्गज गेंदबाज का प्रदर्शन; देखें दिलचस्प आकंड़े
क्रिकेट वर्ल्ड के 2 सबसे दिग्गज प्लेयर एमएस धोनी और विराट कोहली की टीम की भिड़ंत को भला कौन मिस करना चाहेगा. आईपीएल के 17वें के पहले मुकाबले के लिए टिकटों की बिक्री सोमवार यानी 18 मार्च को सुबह 9:30 बजे से शुरू हो चुका है. टिकट को फैंस पेटीएम इनसाइडर (Paytm Insider) की वेबसाइट और मोबाइल एप्लीकेशन पर जाकर खरीद सकते हैं. IPL के सबसे पहले मैच में ई-टिकट को दिखा कर फैंस मैस्टेडियम में प्रवेश कर सकेंगे. एक शख्स केवल 2 ही ऑनलाइन टिकट खरीद सकता है.
काफी फैंस ऑनलाइन टिकट खरीदना चाह रहे हैं, इसलिए पेटीएम इनसाइडर की वेबसाइट आपको इंतज़ार करने का नोटिफिकेशन दे सकती है. आप अपने हिसाब से सीट चुन सकते हैं. टिकटों की कीमत 1500 से शुरू होकर 7500 तक जाती है. अभी तक आगामी आईपीएल सीजन के लिए सिर्फ 21 मैचों का शेड्यूल जारी किया गया है और लोकसभा चुनाव के तारीखों को ध्यान में रखकर बाकी बचे शेड्यूल का ऐलान कर दिया जाएगा.
कब शुरू होगा सीएसके और आरसीबी का मुकाबला
आईपीएल के 17वें सीजन का पहला मुकाबला सीएसके और आरसीबी के बीच चेन्नई के एम ए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा और एमएस धोनी की टीम घरेलू फैंस के सामने जीत के साथ टूर्नामेंट का आगाज करना चाहेगी. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला 22 मार्च को होगा और घर पर बैठे दर्शक इस मैच को रात 8 बजे से लाइव देख सकते हैं. उससे पहले 6:30 बजे से आईपीएल ओपनिंग सेरेमनी भी होगी, जिसमें कई लोकप्रिय हस्तियां अपना जलवा दिखा सकते हैं.