मुंबई: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (Royal Challengers Bangalore) के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने आईपीएल 2021 (IPL 2021) के बाद कप्तानी छोड़ने का फैसला कर लिया है. विराट कोहली ने 19 सितंबर को इसकी पुष्टि की. विराट 7 साल से आरसीबी के कप्तान हैं, लेकिन उनकी कप्तानी में यह फ्रेंचाइजी टीम एक भी आईपीएल खिताब नहीं जीत पाई है. विराट कोहली 2013 में आरसीबी की कप्तानी संभाली थी. उनकी अगुवाई में आरसीबी आज तक आईपीएल खिताब नहीं जीत पाई है. IPL 2022: अगले साल होने वाले मेगा ऑक्शन में इस घातक ऑलराउंडर को अपनी टीम में लेना चाहेगी सीएसके, एमएस धोनी की पहली पसंद
विराट कोहली ने अभी तक 199 मुकाबले खेले हैं और 6076 रन बनाए हैं. उनके नाम 5 शतक और 40 अर्धशतक हैं.कप्तानी की बात करें तो विराट ने आईपीएल में अब तक 132 मैचों में टीम की कप्तानी की है. इनमें से 60 में आरसीबी को जीत मिली है,जबकि 65 मैचों में हार का मुंह देखना पड़ा है.
ये धुरंधर बन सकते हैं आरसीबी के अगले कप्तान-
केएल राहुल
अगले आईपीएल सीजन के लिए आरसीबी केएल राहुल को अपनी टीम में शामिल करना चाहेगी. यदि ऐसा हो जाता है तो केएल राहुल आरसीबी के नए कप्तान बन सकते हैं. राहुल लंबे समय से पंजाब की कप्तानी कर रहे हैं. बता दें कि केएल राहुल के बल्ले से पंजाब के लिए हर सीजन में 500 से ज्यादा रन निकले हैं. राहुल 2018 से पंजाब किंग्स के साथ जुड़े थे और तभी से ही हर सीजन राहुल ने जमकर रन ठोके हैं.
देवदत्त पडिक्कल
आरसीबी के युवा बल्लेबाज देवदत्त पडिक्कल भी कप्तानी की रेस में बने हुए हैं. आरसीबी के सलामी बल्लेबाज देवदत्त पडिक्कल का रिकॉर्ड काफी बढ़िया रहा हैं. आरसीबी देवदत्त पडिक्कल को बड़ी जिम्मेदारी दे सकती हैं.
श्रेयस अय्यर
दिल्ली कैपिटल्स के पूर्व कप्तान श्रेयस अय्यर ने अगले सीजन दिल्ली कैपिटल्स का साथ छोड़ने का फैसला किया है. श्रेयस अय्यर की कप्तानी में दिल्ली कैपिटल्स की टीम को काफी सफलता मिली है. दिल्ली की टीम 2020 के अलावा कभी आईपीएल फाइनल तक नहीं पहुंची. इस टीम को फाइनल तक ले जाने वाले कप्तान श्रेयस अय्यर ही थे. आरसीबी श्रेयस अय्यर को अपनी टीम में लेना चाहेगी और एक बड़ी जिम्मेदारी दे सकती हैं.