IPL 2022, SRH vs LSG Live Cricket Streaming Online: कब, कहां और कैसे देखें हैदराबाद और लखनऊ मैच की लाइव स्ट्रीमिंग और लाइव टेलिकास्ट
लखनऊ सुपर जायंट्स (Photo Credits: Twitter/IPL)

मुंबई: आज आईपीएल 2022 (IPL 2022) के 12वें मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और लखनऊ सुपरजायंट्स (LSG) के बीच कांटे की टक्कर होगी. यह मुकाबला शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा. हैदराबाद का यह दूसरा मुकाबला है और उसकी नजर इस सीजन में अपना खाता खोलने पर है. जबकि लखनऊ सुपरजायंट्स का यह तीसरा मुकाबला है. IPL 2022: हार से दबाव महसूस कर रहे जडेजा ने कहा, भाग्यशाली हूं कि धोनी टीम में हैं

बता दें कि इस हाईवोल्टेज मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद की कमान जहां केन विलियमसन के हाथों में है, वहीं लखनऊ सुपरजायंट्स की अगुवाई केएल राहुल कर रहे हैं. इस रोमांचक मुकाबले को क्रिकेट प्रेमी देश में स्‍टार स्‍पोर्ट्स 1, स्‍टार स्‍पोर्ट्स 1 एचडी, स्‍टार स्‍पोर्ट्स 2, स्‍टार स्‍पोर्ट्स 2 एचडी और स्‍टार स्‍पोर्ट्स हिंदी एचडी नेटवर्क पर देख सकते हैं, वहीं मैच की लाइव स्ट्रीमिंग डिज्नी+हॉटस्टार ऐप पर देखने को मिलेगी. मैच का प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर प्रसारित किया जाएगा.

आईपीएल के अपने पहले मैच में लखनऊ को  गुजरात टाइटंस के हाथों हार का सामना करना पड़ा था. लखनऊ के पास कप्‍तान राहुल और क्विंटन डि कॉक के रूप में मजबूत सलामी जोड़ी है. एविन लुइस जैसे विस्‍फोटक बल्‍लेबाज है. लखनऊ के पास मध्यक्रम में दीपक हुड्डा के रूप में विश्वसनीय बल्लेबाज है.

हैदराबाद को जीत हासिल करना है तो प्‍लेइंग इलेवन में थोड़ा बदलाव करना पड़ेगा. स्पिन डिपार्टमेंट सनराइजर्स हैदराबाद की सबसे बड़ी मुश्किल बनी हुई है. राहुल त्रिपाठी और युवा अभिषेक शर्मा को दोबारा पारी की शुरूआत करने की जिम्‍मेदारी मिल सकती है. निकोलस पूरन पहले मैच की निराशा को भूलकर आज तेजी से रन बनाने की पूरी कोशिश करेंगे. वॉशिंगटन सुंदर और रोमारियो शेफर्ड पर बल्‍ले और गेंद दोनों से अच्‍छा योगदान करने की जिम्‍मेदारी होगी.

दोनों टीमों की संभावित प्‍लेइंग इलेवन:

सनराइजर्स हैदराबाद: राहुल त्रिपाठी, अभिषेक शर्मा, केन विलियमसन (कप्‍तान), निकोलस पूरन, एडेन मार्करम, अब्‍दुल समद, वॉशिंगटन सुंदर, रोमारियो शेफर्ड, भुवनेश्‍वर कुमार, टी नटराजन और उमरान मलिक.

लखनऊ सुपरजायंट्स: केएल राहुल (कप्‍तान), क्विंटन डी कॉक, मनीष पांडे, ऐविन लुईस, दीपक हूडा, आयुष बदोनी, क्रुणाल पांड्या, जेसन होल्‍डर, रवि बिश्‍नोई, दुष्‍मंथ चमीरा और आवेश खान.