IPL 2022: आईपीएल में इस टीम के कप्तान बन सकते हैं श्रेयस अय्यर, यहां पढ़ें पूरी खबर
आकाश चोपड़ा ने कहा कि केकेआर अगर सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल को रिटेन कर लेती तो उनके पास एक च्वाइस थी लेकिन अब शुभमन गिल केकेआर का हिस्सा नहीं है. इस का मतलब ये है कि गिल केकेआर के लीडरशिप ग्रुप का हिस्सा नहीं थे. विकेटकीपर दिनेश कार्तिक टीम के कप्तान थे लेकिन अब उन्हें कप्तानी के तौर पर नहीं देखा जा रहा है.
मुंबई: आईपीएल 2022 मेगा ऑक्शन (IPL 2022 Mega Auction) की तैयारी हर फ्रेंचाइजी जोर शोर से कर रही है. बेंगलुरु (Bengaluru) में आईपीएल मेगा ऑक्शन का आयोजन किया जाएगा. आईपीएल 2022 (IPL 2022) बहुत ही रोमांचक होने वाला है, क्योंकि इसमें 8 की बजाय अब 10 टीमें खेलते हुए नजर आएंगी. मेगा ऑक्शन के दौरान शाहरुख खान (Shahrukh Khan) की टीम केकेआर (KKR) की नजर एक ऐसे खिलाड़ी पर होगी जो टीम में बड़ी भूमिका निभा सके. IPL 2022: लखनऊ के कप्तान केएल राहुल ने मार्कस स्टोइनिस और रवि बिश्नोई को चुनने के पीछे की बताई अहम वजह, यहां पढ़ें पूरी खबर
केकेआर ने आईपीएल मेगा ऑक्शन से पहले ताबड़तोड़ बल्लेबाज आंद्र रसेल, दिग्गज गेंदबाज वरुण चक्रवर्ती, आलराउंडर वेंकटेश अय्यर और सुनील नरेन को रिटेन किया. टीम की कप्तानी कर चुके इयोन मोर्गन और दिनेश कार्तिक को केकेआर ने रिलीज कर दिया. टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज आकाश चोपड़ा का मानना है कि केकेआर ने जिन खिलाड़ियों को रिटेन किया हैं उसमें से किसी में भी केकेआर की कप्तानी करने की काबिलियत नहीं है ऐसे में केकेआर को नए लीडर की जरूरत होगी.
आकाश चोपड़ा ने कहा कि मुझे लगता है कि युवा बल्लेबाज श्रेयस अय्यर के पास केकेआर का नया कप्तान बनने का पूरा मौका है क्योंकि टीम में टॉप 3 स्लॉट खाली है, पूरी तरह नहीं लेकिन आपको वेंकटेश अय्यर के साथ एक सलामी बल्लेबाज की जरूरत पड़ेगी और और श्रेयस अय्यर को नंबर 3 पर भी रख सकते हैं और उन्हें कप्तान बना सकते हैं.
आकाश चोपड़ा ने कहा कि केकेआर अगर सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल को रिटेन कर लेती तो उनके पास एक च्वाइस थी लेकिन अब शुभमन गिल केकेआर का हिस्सा नहीं है. इस का मतलब ये है कि गिल केकेआर के लीडरशिप ग्रुप का हिस्सा नहीं थे. विकेटकीपर दिनेश कार्तिक टीम के कप्तान थे लेकिन अब उन्हें कप्तानी के तौर पर नहीं देखा जा रहा है.