मुंबई: आज से आईपीएल 2022 (IPL 2022) के 38वें मुकाबले में पंजाब किंग्स (PBKS) और सीएसके (CSK) के बीच कांटे की टक्कर होगी. आज का मुकाबला सीएसके के लिए करो या मरो का मुकाबला हैं. सीएसके का मिडिल ऑर्डर भारतीय बल्लेबाजों से भरा हुआ है. सीएसके के पास प्लेऑफ में पहुंचने का अभी भी मौका है. IPL 2022, PBKS vs CSK Live Cricket Streaming Online: कब, कहां और कैसे देखें पंजाब किंग्स और सीएसके मैच की लाइव स्ट्रीमिंग और लाइव टेलिकास्ट
आईपीएल 2022 में सीएसके की अपेक्षा पंजाब किेंग्स का प्रदर्शन थोड़ा अच्छा रहा है. शुरुआत में अच्छा प्रदर्शन करने वाली पंजाब की टीम बाद में लय बरकरार नहीं कर पाई. लगातार 2 मैच हारने के बाद मयंक अग्रवाल की टीम अंकतालिका में काफी नीचे खिसक गई है.
इन दिग्गजों पर होगी सबकी नजर-
लियाम लिविंगस्टोन
लियाम लिविंगस्टोन काफी विस्फोटक शैली के बल्लेबाज है. आईपीएल 2022 में लियाम लिविंगस्टोन अभी तक 7 मैचों में 32 की औसत से 226 रन बना चुके हैं. 2 विकेट भी लिए हैं. इस मैच में भी लियाम लिविंगस्टोन पर सबकी निगाहें होगी.
शिवम दूबे
शिवम दूबे अभी तक इस टूर्नामेंट में सीएसके टीम के तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. शिवम दूबे ने शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए 7 मैचों में 39 के औसत से 239 रन बनाए हैं. इस मुकाबले में शिवम दूबे पर सबकी नजर होगी.
हेड टू हेड
सीएसके और पंजाब किंग्स के बीच आंकड़ों को देखें तो सीएसके का पलड़ा भारी लगता है. सीएसके और पंजाब किंग्स के बीच अब तक आईपीएल में कुल 27 मैच खेले गए हैं. इस दौरान सीएसके ने 16 मैच जीते जबकि पंजाब ने 11 मैच जीते हैं. दोनों टीमों के बीच पिछले पांच मैचों के नतीजों पर गौर करें तो यहां भी सीएसके का पलड़ा भारी है. सीएसके ने पांच में से तीन मैच जीते हैं जबकि पंजाब ने दो मैच जीते हैं.इस सीजन में दोनों टीमों के पास नए कप्तान है.
कुल मैच: 27
सीएसके जीता: 16
पंजाब किंग्स जीता: 11
संभावित प्लेइंग इलेवन-
पंजाब किंग्स: मयंक अग्रवाल (कप्तान), शिखर धवन, भानुका राजपक्षा, लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा, शाहरुख खान, ओडीन स्मिथ, कगिसो रबाडा, राहुल चाहर, वैभव अरोड़ा और अर्शदीप सिंह.
चेन्नई सुपरकिंग्स: रुतुराज गायकवाड़, रॉबिन उथप्पा, अंबाती रायुडू, शिवम दुबे, एमएस धोनी, रवींद्र जडेजा, ड्वेन ब्रावो, मिचेल सैंटनर, ड्वेन प्रीटोरियस, महीश थीक्षणा और मुकेश चौधरी.