मुंबई: आज पंजाब किंग्स (PBKS) और सीएसके (CSK) के बीच आज मुंबई (Mumbai) के वानखेड़े स्टेडियम (Stadium) पर आईपीएल 2022 (IPL 2022) का 38वां मैच खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच मौजूदा टूर्नामेंट में दूसरी बार भिड़ंत होगी. पिछली बार जब पंजाब और सीएसके के बीच मुकाबला हुआ तो मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) की टीम ने 54 रन से जीत दर्ज की हैं. IPL 2022 Points Table: मुंबई इंडियंस को हराकर अंक तालिका में चौथे नंबर पर पहुंची लखनऊ, यहां देखें किस टीम की क्या है वर्तमान स्थिति
अंक तालिका में पंजाब किंग्स 6 अंकों के साथ 8वें स्थान पर है, जबकि सीएसके 4 अंकों के साथ 9वें नंबर पर है. मयंक अग्रवाल की अगुआई वाली पंजाब ने 7 में से 3 मैच जीते, जबकि सीएसके ने 7 में से 2 मैच जीते हैं. सीएसके के पास प्लेऑफ में पहुंचने का अभी भी मौका है. अगर उसे अपनी प्लेऑफ की उम्मीद को जिंदा रखना है तो उसे हर हाल में अब जीत दर्ज करनी होगी.
बता दें कि इस महामुकाबले में पंजाब किंग्स की कमान जहां युवा बल्लेबाज मयंक अग्रवाल के हाथों में है, वहीं सीएसके की अगुवाई रविंद्र जडेजा कर रहे हैं. इस रोमांचक मुकाबले को क्रिकेट प्रेमी देश में स्टार स्पोर्ट्स 1, स्टार स्पोर्ट्स 1 एचडी, स्टार स्पोर्ट्स 2, स्टार स्पोर्ट्स 2 एचडी और स्टार स्पोर्ट्स हिंदी एचडी नेटवर्क पर देख सकते हैं, वहीं मैच की लाइव स्ट्रीमिंग डिज्नी+हॉटस्टार ऐप पर देखने को मिलेगी. मैच का प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर प्रसारित किया जाएगा.
वानखेड़े स्टेडियम की पिच हमेशा से बल्लेबाजों के लिए मददगार रही है. यहां पर गेंद बल्ले पर अच्छी तरह आती है और छोटी बाउंड्री से बल्लेबाजों का काम ज्यादा आसान हो जाता है. यह मैच शाम को होगा तो ओस बड़ी भूमिका जरूर निभाएगी. ऐसे में यह तय है कि टॉस जीतने वाली टीम पहले फील्डिंग करना पसंद करेगी. वानखेड़े स्टेडियम की आउट फील्ड बहुत तेज है तो यहां हाई स्कोरिंग मैच देखने को मिल सकता है.
संभावित प्लेइंग इलेवन-
पंजाब किंग्स: मयंक अग्रवाल (कप्तान), शिखर धवन, भानुका राजपक्षा, लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा, शाहरुख खान, ओडीन स्मिथ, कगिसो रबाडा, राहुल चाहर, वैभव अरोड़ा और अर्शदीप सिंह.
चेन्नई सुपरकिंग्स: रुतुराज गायकवाड़, रॉबिन उथप्पा, अंबाती रायुडू, शिवम दुबे, एमएस धोनी, रवींद्र जडेजा, ड्वेन ब्रावो, मिचेल सैंटनर, ड्वेन प्रीटोरियस, महीश थीक्षणा और मुकेश चौधरी.