मुंबई: आज आईपीएल 2022 (IPL 2022) का 61वां मुकाबला केकेआर (KKR) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के बीच खेला जाएगा. दोनों टीमें के बीच ये मुकाबला पुणे (Pune) के एमसीए स्टेडियम (MCA Stadium) में होगा. सनराइजर्स हैदराबाद मैच जीतकर प्लेऑफ में जाने की अपनी उम्मीदों को और मजबूत करना चाहेगी. अगर सनराइजर्स आज यह मैच हार जाता है तो उसकी अंतिम चार में पहुंचने की राह थोड़ा मुश्किल हो जाएगी. दूसरी तरफ कोलकाता के टॉप-4 में पहु्ंचने के चांस बहुत कम हैं. आज दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर हो सकती हैं. Ambati Rayudu IPL 2022: अंबाती रायडू ने चौकाया, IPL से संन्यास लेने की घोषणा के बाद डिलीट किया ट्वीट
आईपीएल 2022 में 2022 में सनराइजर्स हैदराबाद की शुरूआत अच्छी नहीं रहीं थीं. टीम ने शुरुआत में लगातार 2 मैच हारे. उसके बाद लगातार 5 मैच जीतकर शानदार वापसी की. अंक तालिका में हैदराबाद 10 अंकों के साथ सातवें नंबर पर है. इस सीजन में हैदराबाद की टीम ने 11 मैच खेले हैं जिनमें 5 पांच जीते और 6 हारे हैं. वहीं, केकेआर ने 12 मैच खेले हैं जिनमें 5 जीते और 7 हारे हैं. 10 अंकों के साथ केकेआर अंकतालिका में 8वें नंबर पर है.
बता दें कि इस महामुकाबले में केकेआर की कमान जहां श्रेयस अय्यर के हाथों में है, वहीं की सनराइजर्स हैदराबाद अगुवाई केन विलियमसन कर रहे हैं. इस रोमांचक मुकाबले को क्रिकेट प्रेमी देश में स्टार स्पोर्ट्स 1, स्टार स्पोर्ट्स 1 एचडी, स्टार स्पोर्ट्स 2, स्टार स्पोर्ट्स 2 एचडी और स्टार स्पोर्ट्स हिंदी एचडी नेटवर्क पर देख सकते हैं, वहीं मैच की लाइव स्ट्रीमिंग डिज्नी+हॉटस्टार ऐप पर देखने को मिलेगी. मैच का प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर प्रसारित किया जाएगा.
पुणे की इस पिच पर शुरुआत में बल्लेबाजों को मदद मिलती है. लेकिन खेल जैसे-जैसे आगे बढ़ता है तो ये पिच स्पिनर्स के अनुकूल हो जाती है. दूसरी पारी में बैटिंग करने वाली टीम के लिए रन बनाना मुश्किल हो जाता है. यहां पर खेले गए पिछले 2 मैचों में पहले बैटिंग करने वाली टीम ने मैच जीते हैं. इस मैदान पर टॉस जीतने वाली टीम पहले बल्लेबाजी करना चाहेगी.
संभावित प्लेइंग इलेवन:
केकेआर: अजिंक्य रहाणे, वेंकटेश अय्यर, श्रेयस अय्यर (कप्तान), नीतीश राणा, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, सैम बिलिंग्स (विकेटकीपर) सुनील नरेन, टिम साउथी, शिवम मावी, वरुण चक्रवर्ती.
सनराइजर्स हैदराबाद: अभिषेक शर्मा, केन विलियमसन (कप्तान), राहुल त्रिपाठी, एडेन मार्करम, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), शशांक सिंह, जगदीश सुचित, मार्को यानसेन, भुवनेश्वर कुमार, उमरान मलिक, कार्तिक त्यागी.