मुंबई: चेन्नई सुपर किंग्स के प्रमुख बल्लेबाज अंबाती रायडू ने (Ambati Rayudu) आईपीएल सीजन 2022 के बीचे में ही सोशल मीडिया पर संन्यास लेने की घोषणा कर दी. हालांकि थोड़ी देर बाद उन्होंने ट्वीट डिलीट कर दिया. अब उनके फैंस कंफ्यूज हो गए हैं कि रायडू ने सही में संन्यास लिया है या कुछ और ही बात है.
2010 में मुंबई इंडियंस के लिए डेब्यू करने वाले रायडू 2018 में चेन्नई सुपर किंग्स से जुड़े थे. वे तीन बार मुंबई और दो बार चेन्नई के साथ आईपीएल चैंपियन रहे. 2019 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम में जगह नहीं मिलने के बाद अपने '3डी ट्वीट' की वजह से रायडू काफी चर्चा में आए थे.
आईपीएल से संन्यास की घोषणा करते हुए रायडू ने ट्विटर पर लिखा था कि, 'मुझे यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि यह मेरा आखिरी आईपीएल होगा. 13 साल में मैंने इसे खेलते हुए दो महान टीमों के साथ बेहतरीन समय बिताया है. अद्भुत यात्रा के लिए मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स को ईमानदारी से धन्यवाद देना पसंद करूंगा.
CSK batter Ambati Rayudu takes a U Turn after posting his tweet.
— CricTracker (@Cricketracker) May 14, 2022
(SocialLY के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी. ऊपर दिखाया गया पोस्ट अनएडिटेड कंटेंट है, जिसे सीधे सोशल मीडिया यूजर्स के अकाउंट से लिया गया है. लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है. सोशल मीडिया पोस्ट लेटेस्टली के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं.)