IPL 2022, GT vs SRH Live Cricket Streaming Online: कब, कहां और कैसे देखें गुजरात और हैदराबाद मैच की लाइव स्ट्रीमिंग और लाइव टेलिकास्ट
सनराइजर्स हैदराबाद बनाम गुजरात टाइटंस (Photo Credits: Twitter)

मुंबई: आज आईपीएल 2022 (IPL 2022) में 21वां मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और गुजरात टाइटंस (GT) के बीच खेला जाएगा. डीवाई पाटिल स्टेडियम (DY Patil Stadium) में खेले जाने वाले इस मुकाबले में दोनों टीमों का इरादा जीत दर्ज करने का होगा. ये मुकाबला शाम साढ़े सात बजे से खेला जाएगा. आईपीएल के 15वें सीजन में गुजरात की टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है. IPL 2022, RR vs LSG: राजस्थान रॉयल्स ने रोमांचक मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स को 3 रनों से हराया

बता दें कि इस हाईवोल्टेज मुकाबले में गुजरात की कमान जहां युवा आलराउंडर हार्दिक पांड्या के हाथों में है, वहीं सनराइजर्स हैदराबाद की अगुवाई केन विलियमसन कर रहे हैं. इस रोमांचक मुकाबले को क्रिकेट प्रेमी देश में स्‍टार स्‍पोर्ट्स 1, स्‍टार स्‍पोर्ट्स 1 एचडी, स्‍टार स्‍पोर्ट्स 2, स्‍टार स्‍पोर्ट्स 2 एचडी और स्‍टार स्‍पोर्ट्स हिंदी एचडी नेटवर्क पर देख सकते हैं, वहीं मैच की लाइव स्ट्रीमिंग डिज्नी+हॉटस्टार ऐप पर देखने को मिलेगी. मैच का प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर प्रसारित किया जाएगा.

आईपीएल 2022 में हैदराबाद की शुरुआत खराब रही और उसे लगातार दो मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा था. लेकिन अपने तीसरे मुकाबले में सीएसके के खिलाफ सनराइजर्स ने पहली जीत दर्ज की थी. हैदराबाद के लिए आज का मैच अहम है. यह मुकाबला जीतकर टीम दो अंक और हासिल करना चाहेगी.

आल राउंडर हार्दिक पंड्या की टीम ने आईपीएल 2022 में अब तक तीन मैच खेले हैं, जिनमें जीत दर्ज करने में सफल रही. अंकतालिका की बात की जाए तो गुजरात की टीम 6 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर है. गुजरात के तेज गेंदबाजी आक्रमण की जिम्‍मेदारी एक बार फिर मोहम्‍मद शमी और लोकी फर्ग्‍यूसन के कंधों पर होगी. दोनों गेंदबाजों ने अच्‍छी गेंदबाजी की है और वो अपने अच्‍छे फॉर्म को बरकरार रखना चाहेंगे.

दोनों टीमों की संभावित प्‍लेइंग इलेवन:

सनराइजर्स हैदराबाद: अभिषेक शर्मा, केन विलियमसन (कप्‍तान), राहुल त्रिपाठी, निकोलस पूरन, एडेन मार्करम, अब्‍दुल समद, वॉशिंगटन सुंदर, रोमारियो शेफर्ड, भुवनेश्‍वर कुमार, उमरान मलिक और टी नटराजन.

गुजरात टाइटंस: शुभमन गिल, मैथ्‍यू वेड, अभिनव मनोहर, विजय शंकर, हार्दिक पांड्या (कप्‍तान), डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, मोहम्‍मद शमी, लोकी फर्ग्‍यूसन और प्रदीप सांगवान