IPL 2022: टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज गेंदबाज आशीष नेहरा आईपीएल में बन सकते हैं इस टीम के नए कोच, यहां पढ़ें पूरी खबर

आशीष नेहरा टीम इंडिया के शानदार तेज गेंदबाजों में से एक रहे हैं. नेहरा 2011 वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम इंडिया का हिस्सा भी रहे थे. आशीष नेहरा ने टीम इंडिया के लिए 17 टेस्ट, 120 वनडे और 27 टी20 मुकाबले खेले हैं. इस दौरान नेहरा ने 44 टेस्ट विकेट, 157 वनडे और 34 टी20 विकेट चटकाए. आईपीएल में नेहरा ने 88 मैच खेले जिसमें उन्होंने 106 विकेट झटके हैं.

IPL 2022: टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज गेंदबाज आशीष नेहरा आईपीएल में बन सकते हैं इस टीम के नए कोच, यहां पढ़ें पूरी खबर
आशीष नेहरा (Photo Credits: Twitter)

मुंबई: इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) के अगले सीजन के लिए जल्द ही मेगा ऑक्शन होने वाला हैं. इस मेगा ऑक्शन में तमाम युवा और दिग्गज खिलाड़ी हिस्सा लेंगे. हाल ही में सभी टीमों ने कुछ खिलाड़ियों को रिटेन कर लिया है, जबकि बाकी खिलाड़ियों को रिलीज कर दिया है. आईपीएल 2022 (IPL 2022) में सभी टीमें पूरी तरह बदलने वाली हैं. अगले साल होने वाले आईपीएल में 8 की जगह 10 टीमें होने वाली हैं.  IPL 2022: मेगा ऑक्शन में सीएसके इस दिग्गज पर लगाएगी दांव, आईपीएल में शानदार रिकॉर्ड

मेगा ऑक्शन से पहले एक बड़ी खबर सामने आई है. टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज गेंदबाज आशीष नेहरा आईपीएल में एक नई भूमिका निभाते नजर आएंगे. आशीष नेहरा आईपीएल टीम के नए कोच बनने जा रहे हैं. आशीष नेहरा आईपीएल में अहमदाबाद के मुख्य कोच होंगे जबकि इंग्लैंड के पूर्व सलामी बल्लेबाज विक्रम सोलंकी इसके क्रिकेट निदेशक होंगे. 2011 वर्ल्ड कप विजेता भारत के पूर्व कोच गैरी कर्स्टन इस टीम के मेंटोर के रूप में नजर आएंगे. अहमदाबाद टीम अभी इसकी औपचारिक घोषणा नहीं की हैं.

आशीष नेहरा टीम इंडिया के शानदार तेज गेंदबाजों में से एक रहे हैं. नेहरा 2011 वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम इंडिया का हिस्सा भी रहे थे. आशीष नेहरा ने टीम इंडिया के लिए 17 टेस्ट, 120 वनडे और 27 टी20 मुकाबले खेले हैं. इस दौरान नेहरा ने 44 टेस्ट विकेट, 157 वनडे और 34 टी20 विकेट चटकाए. आईपीएल में नेहरा ने 88 मैच खेले जिसमें उन्होंने 106 विकेट झटके हैं. आशीष नेहरा पहले रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के कोच रह चुके हैं.

खबरों की माने तो आईपीएल मेगा ऑक्शन 7-8 फरवरी को होने वाली थी, लेकिन अब यह ऑक्शन 11, 12 और 13 फरवरी को होने वाला है. इससे पहले टीम इंडिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर को इंडियन प्रीमियर लीग 2022 से पहले लखनऊ फ्रेंचाइजी का मेंटोर नियुक्त किया गया हैं. दिल्ली के सांसद गंभीर अपनी कप्तानी में कोलकाता नाइट राइडर्स को दो आईपीएल खिताब दिला चुके हैं.


संबंधित खबरें

International Cricket Match And IPL 2025 Schedule For Today: आज न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच खेला जाएगा पहला वनडे मुकाबला, बस एक क्लिक पर जानें लाइव प्रसारण समेत 29 मार्च के सभी मुकाबलों का पूरा शेड्यूल

IPL Points Table 2025 Update: चेन्नई सुपर किंग्स को हराकर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने दर्ज की लगातार दूसरी जीत, यहां देखें अपडेटेड पॉइंट्स टेबल

Bengaluru beat Chennai, IPL 2025 8th Match Scorecard: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने चेन्नई सुपर किंग्स को 50 रनों से रौंदा, बल्लेबाजों के बाद गेंदबाजों ने मचाया कोहराम; यहां देखें CSK बनाम RCB मैच का स्कोरकार्ड

CSK vs RCB, IPL 2025 8th Match Scorecard: रोमांचक मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने चेन्नई सुपर किंग्स को दिया 197 रनों का टारगेट, रजत पाटीदार ने खेली कप्तानी पारी; यहां देखें पहली पारी का स्कोरकार्ड

\