मुंबई: कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) (77) और दीपक हुड्डा (Deepak Hooda) (52) की विस्फोटक बल्लेबाजी की वजह से यहां वानखेड़े स्टेडियम (Wankhede Stadium) में रविवार को खेले जा रहे आईपीएल 2022 (IPL 2022) के 45वें मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) ने दिल्ली कैपिटल्स (DC) को 196 रनों का लक्ष्य दिया. लखनऊ ने 20 ओवरों में 3 विकेट खोकर 195 रन बनाए. दिल्ली की ओर से शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) ने तीन विकेट लिए. IPL 2022, DC vs LSG: केएल राहुल-दीपक हुड्डा ने खेली तूफानी पारी, लखनऊ सुपरजायंट्स ने दिल्ली कैपिटल्स को दिया 196 रनों का विशाल लक्ष्य
इससे पहले, टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ ने पावरप्ले में एक विकेट गंवाकर 57 रन बनाए. इस दौरान, सलामी बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक (23) शार्दुल के शिकार बने. इसके बाद, कप्तान राहुल और दीपक हुड्डा ने टीम के लिए तेजी से रन बटोरे, जिससे 10.3 ओवरों के बाद लखनऊ को 100 के पार पहुंचा दिया.
इस बीच, कप्तान राहुल ने धुआंधार पारी खेलते हुए 35 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया. इसके साथ ही हुड्डा ने भी 32 गेंदों में अर्धशतक जड़ दिया. दोनों ने दिल्ली के गेंदबाजों पर जमकर प्रहार किया. लेकिन 14.3 ओवर में शार्दुल की गेंद पर हुड्डा छह चौके और एक छक्के की मदद से 34 गेंदों में 52 रन बनाकर कैच आउट हो गए. साथ ही उनके और कप्तान राहुल के बीच 61 गेंदों में 95 रनों की साझेदारी का अंत भी हो गया.
लखनऊ ने 139 रनों पर अपना दूसरा विकेट खो दिया. चौथे नंबर पर आए मार्कस स्टोइनिस ने चौके से शुरुआत की. वहीं, दूसरे छोर से कप्तान राहुल ने तेज गति से खेलते हुए 17 ओवरों के बाद टीम का स्कोर 159 रन पर पहुंचा दिया. 18.4 ओवर में छक्का मारने के चक्कर में कप्तान राहुल ने चार चौके और पांच छक्कों की मदद से 51 गेंदों में 77 रन बनाकर शार्दुल की गेंद पर ललित यादव को कैच थमा बैठे.
20वें ओवर में मुस्तफिजुर रहमान ने 15 रन दिए, जिससे लखनऊ का स्कोर तीन विकेट के नुकसान पर 195 रन पहुंच गया. स्टोइनिस (17) और कुणाल पांड्या (9) नाबाद रहे. अब दिल्ली को जीतने के लिए 196 रन बनाने होंगे.