IPL 2022, DC vs KKR Live Cricket Streaming Online: कब, कहां और कैसे देखें दिल्ली कैपिटल्स और केकेआर मैच की लाइव स्ट्रीमिंग और लाइव टेलिकास्ट
दिल्ली कैपिटल्स और केकेआर (Photo Credits: Instagram)

मुंबई: आज आईपीएल 2022 (IPL 2022) में 41वां मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स (DC) और केकेआर (KKR) के बीच खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला मुंबई (Mumbai) के वानखेड़े स्टेडियम (Wankhede Stadium) में शाम साढ़े सात बजे से शुरू होगा. इस मैच में दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल सकता हैं. केकेआर की टीम दिल्ली के खिलाफ पिछली हार की हिसाब चुकता करने के इरादे से मैदान में उतरेगी. इस सीजन में यह दूसरा मौका होगा जब दोनों टीमें आपस में भिड़ेंगी. Virat Kohli Dance: ग्लेन मैक्सवेल की वेडिंग पार्टी में विराट कोहली ने इस गाने पर जमकर लगाए ठुमके (देखें वीडियो)

आईपीएल 2022 में केकेआर ने अबतक 8 मुकाबले खेले हैं, जिसमें से उसे 3 में जीत मिली हैं. वहीं दिल्ली कैपिटल्स ने 7 मैच खेले हैं, 7 में से 3 मैच में जीत हासिल हुई है. ऐसे में दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर आज के मुकाबले में देखने को मिलेगी. दिल्ली को पिछले पांच मैच में से 2 में और कोलकाता को एक में जीत हासिल हुई है. दोनों टीमें इस मुकाबले को जीतकर अंक तालिका में टॉप 4 की ओर बढ़ने की कोशिश करेंगी.

बता दें कि इस महामुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स की कमान जहां युवा विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत के हाथों में है, वहीं केकेआर की अगुवाई श्रेयस अय्यर कर रहे हैं. इस रोमांचक मुकाबले को क्रिकेट प्रेमी देश में स्‍टार स्‍पोर्ट्स 1, स्‍टार स्‍पोर्ट्स 1 एचडी, स्‍टार स्‍पोर्ट्स 2, स्‍टार स्‍पोर्ट्स 2 एचडी और स्‍टार स्‍पोर्ट्स हिंदी एचडी नेटवर्क पर देख सकते हैं, वहीं मैच की लाइव स्ट्रीमिंग डिज्नी+हॉटस्टार ऐप पर देखने को मिलेगी. मैच का प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर प्रसारित किया जाएगा.

वानखेड़े स्‍टेडियम की पिच हमेशा से बल्लेबाजों के लिए मददगार रही है. यहां पर गेंद बल्‍ले पर अच्‍छी तरह आती है और छोटी बाउंड्री से बल्‍लेबाजों का काम ज्‍यादा आसान हो जाता है. यह मैच शाम को होगा तो ओस बड़ी भूमिका जरूर निभाएगी. ऐसे में यह तय है कि टॉस जीतने वाली टीम पहले फील्डिंग करना पसंद करेगी. वानखेड़े स्‍टेडियम की आउट फील्‍ड बहुत तेज है तो यहां हाई स्‍कोरिंग मैच देखने को मिल सकता है.

संभावित प्लेइंग इलेवन-

दिल्ली कैपिटल्स: पृथ्वी शॉ, डेविड वार्नर, सरफराज खान, ऋषभ पंत (कप्तान), रोवमैन पॉवेल, ललित यादव, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, मुस्तफिजुर रहमान, खलील अहमद.

कोलकाता नाइट राइडर्स: वेंकटेश अय्यर, सुनील नरैन, श्रेयस अय्यर (कप्तान), नितीश राणा, सैम बिलिंग्स, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, टिम साउदी, शिवम मावी, उमेश यादव, वरुण चक्रवर्ती.