IPL 2022, CSK vs SRH Live Cricket Streaming Online: कब, कहां और कैसे देखें सीएसके और हैदराबाद मैच की लाइव स्ट्रीमिंग और लाइव टेलिकास्ट

सनराइजर्स हैदराबाद ने 8 में से 5 मैच जीते हैं और 10 अंकों के साथ वो अंक तालिका में चौथे स्‍थान पर है. वहीं आईपीएल 2022 में सीएसके अब तक 8 में से केवल दो मैच जीत सकी और वो अंक तालिका में 9वें स्‍थान पर है. सीएसके के फैंस इस मुकाबले को लेकर काफी उत्‍साहित हैं क्‍योंकि एमएस धोनी दोबारा फ्रेंचाइजी की कप्‍तानी करते हुए नजर आएंगे.

सीएसके और हैदराबाद (Photo Credits: Twitter)

मुंबई: आज आईपीएल 2022 (IPL 2022) में डबल हेडर खेला जाएगा. दिन का पहला मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स (DC) और लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के बीच मुंबई (Mumbai) के वानखेड़े स्टेडियम (Wankhede Stadium) में खेला जाएगा. वहीं, दूसरा मुकाबला शाम साढ़े सात बजे से पुणे (Pune) के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम (MCA Stadium) में सीएसके (CSJ) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के बीच खेला जाएगा. इस मुकाबले से ठीक एक दिन पहले रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने कप्तानी छोड़ दी और दोबारा एमएस धोनी (MS Dhoni) ने टीम की कमाल संभाली. IPL 2022 Points Table: मुंबई इंडियंस ने 9 मुकाबलों के बाद हासिल किए 2 अंक, यहां देखें किस टीम की क्या है वर्तमान स्थिति

सनराइजर्स हैदराबाद ने 8 में से 5 मैच जीते हैं और 10 अंकों के साथ वो अंक तालिका में चौथे स्‍थान पर है. वहीं आईपीएल 2022 में सीएसके अब तक 8 में से केवल दो मैच जीत सकी और वो अंक तालिका में 9वें स्‍थान पर है. सीएसके के फैंस इस मुकाबले को लेकर काफी उत्‍साहित हैं क्‍योंकि एमएस धोनी दोबारा फ्रेंचाइजी की कप्‍तानी करते हुए नजर आएंगे.

बता दें कि इस महामुकाबले में सीएसके की कमान जहां एमएस धोनी के हाथों में है, वहीं की सनराइजर्स हैदराबाद अगुवाई केन विलियमसन कर रहे हैं. इस रोमांचक मुकाबले को क्रिकेट प्रेमी देश में स्‍टार स्‍पोर्ट्स 1, स्‍टार स्‍पोर्ट्स 1 एचडी, स्‍टार स्‍पोर्ट्स 2, स्‍टार स्‍पोर्ट्स 2 एचडी और स्‍टार स्‍पोर्ट्स हिंदी एचडी नेटवर्क पर देख सकते हैं, वहीं मैच की लाइव स्ट्रीमिंग डिज्नी+हॉटस्टार ऐप पर देखने को मिलेगी. मैच का प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर प्रसारित किया जाएगा.

पिछले कुछ मुकाबलों पर नजर डालें तो पुणे की पिच बल्लेबाजों और गेंदबाजों दोनों के अनुकूल नजर आती है. इस पिच पर दूसरी पारी में बल्लेबाजी करना काफी आसान नजर आया है. ऐसे में यह तय है कि टॉस जीतने वाली टीम पहले फील्डिंग करना पसंद करेगी.

संभावित प्लेइंग इलेवन:

सनराइजर्स हैदराबाद: केन विलियमसन (कप्‍तान), अभिषेक शर्मा, राहुल त्रिपाठी, एडेन मार्करम, निकोलस पूरन, शशांक सिंह, वॉशिंगटन सुंदर, भुवनेश्‍वर कुमार, मार्को जानसेन, उमरान मलिक और टी नटराजन.

चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स: रुतुराज गायकवाड़, रॉबिन उथप्‍पा, अंबाती रायुडू, शिवम दुबे, एमएस धोनी (कप्‍तान), रवींद्र जडेजा, ड्वेन ब्रावो, मिचेल सैंटनर, ड्वेन प्रीटोरियस, महीश थीक्षणा और मुकेश चौधरी.

Share Now

\