IPL 2022: लखनऊ टीम से जुड़ने के बाद युवा गेंदबाज रवि बिश्‍नोई ने दिया बड़ा बयान, कहीं यह बात

रवि बिश्‍नोई ने आईपीएल में अबतक कुल 23 मुकाबलों 24 विकेट चटकाए हैं. रवि बिश्‍नोई नीलामी के समय तक काफी लोकप्रिय हो चुके थे क्‍योंकि उन्होंने अंडर-19 वर्ल्‍ड कप 2020 में महज 6 मैचों में 17 विकेट झटके थे. आईपीएल में भी उन्होंने अपनी गेंदबाजी से काफी प्रभावित किया हैं.

रवि बिश्‍नोई (Photo Credits: Twitter)

मुंबई: इस साल आईपीएल (IPL) में बड़ा मजा आने वाला हैं. अगले महीने होने वाले आईपीएल मेगा ऑक्शन (Mega Auction) पर सभी की निगाहें टिकी हैं. आगामी सीजन में आईपीएल में दो नई टीमें (अहमदाबाद और लखनऊ) जुड़ने वाली हैं. इस बीच लखनऊ फ्रेंचाइजी (Lucknow Supergiants) ने अपने तीन खिलाड़ियों को पहले ही चुन लिया हैं. रवि बिश्‍नोई (Ravi Bishnoi) को लखनऊ फ्रेंचाइजी ने केएल राहुल (KL Rahul) और मार्कस स्‍टोइनिस (Marcus Stoinis) के साथ चुना है. युवा गेंदबाज रवि बिश्‍नोई इससे पहले पंजाब किंग्‍स (Punjab Kings) के लिए खेल रहे थे. आईपीएल 2020 नीलामी में बिश्‍नोई को पंजाब किंग्स ने दो करोड़ रुपए में खरीदा था. Lucknow IPL Team Name: लखनऊ सुपर जायंट्स होगा IPL की नई फ्रेंचाइजी का नाम, आधिकारिक रूप से हुई घोषणा

रवि बिश्‍नोई ने आईपीएल में अबतक कुल 23 मुकाबलों में 24 विकेट चटकाए हैं. रवि बिश्‍नोई नीलामी के समय तक काफी लोकप्रिय हो चुके थे क्‍योंकि उन्होंने अंडर-19 वर्ल्‍ड कप 2020 में महज 6 मैचों में 17 विकेट झटके थे. आईपीएल में भी उन्होंने अपनी गेंदबाजी से काफी प्रभावित किया हैं.

लखनऊ फ्रेंचाइजी में चुने जाने के बाद रवि बिश्‍नोई ने बताया कि कप्‍तान केएल राहुल ने उन्‍हें नई फ्रेंचाइजी से जोड़ने में अहम भूमिका निभाई. बिश्‍नोई ने कहा कि मेरे कोच और परिवार के लिए यह गर्व की बात है क्‍योंकि मैं दुनिया के चुनिंदा खिलाड़‍ियों में से हूं, जिन्‍हें फ्रेंचाइजी ने आईपीएल मेगा नीलामी से पहले टीम में शामिल किया गया.

बिश्‍नोई ने आगे कहा कि मुझे लगता है कि राहुल भाई ने मेरा नाम सुझाया होगा. अब मेरा पूरा ध्‍यान नई फ्रेंचाइजी के लिए शानदार प्रदर्शन करके उन्‍हें जीत दिलाने पर लगा है. राहुल भाई लखनऊ की कप्‍तानी करेंगे तो मेरा मानना है कि नई टीम में खुद को ढालना मेरे लिए आसान पड़ेगा क्‍योंकि मैं इससे पहले भी उनकी कप्‍तानी में खेल चुका हूं.

बिश्‍नोई ने कहा कि वह मौके को गंवाना नहीं चाहते हैं और लखनऊ के लिए खेलने के अलावा किसी और चीज पर ध्‍यान नहीं देना चाहते हैं. उन्‍होंने कहा कि मैं आगामी टी20 वर्ल्‍ड कप के चयन पर के बारे में नहीं सोच रहा हूं. मेरे सामने इतने बाद टीम के साथ खेलने का मौका मिला है और मेरा पूरा फोकस फिलहाल इसी पर हैं. यहां मैंने अच्छा प्रदर्शन किया तो मुझे आगे भी मौका मिलेगा.

Share Now

\