IPL 2022: 26 मार्च से शुरू होगा आईपीएल का अगला सीजन, मई में खेला जाएगा टूर्नामेंट का फाइनल
आईपीएल (File Photo)

आईपीएल 2022 का आगाज 26 मार्च से होगा. आईपीएल गवर्निंग काउंसिल की गुरुवार को हुई बैठक में इस पर मुहर लगी. टी20 लीग के मौजूदा सीजन से 8 की जगह 10 टीमें उतर रही हैं. लखनऊ सुपर जॉयंट्स और गुजरात टाइटंस को पहली बार मौका मिला है. आईपीएल में इस बार 60 की जगह 74 मुकाबले खेले जाएंगे. यानी 14 मैच अधिक होंगे. फाइनल मुकाबला 29 मई को खेला जाएगा.