आईपीएल
(File Photo)
आईपीएल 2022 का आगाज 26 मार्च से होगा. आईपीएल गवर्निंग काउंसिल की गुरुवार को हुई बैठक में इस पर मुहर लगी. टी20 लीग के मौजूदा सीजन से 8 की जगह 10 टीमें उतर रही हैं. लखनऊ सुपर जॉयंट्स और गुजरात टाइटंस को पहली बार मौका मिला है. आईपीएल में इस बार 60 की जगह 74 मुकाबले खेले जाएंगे. यानी 14 मैच अधिक होंगे. फाइनल मुकाबला 29 मई को खेला जाएगा.
Indian Premier League to start on March 26, final match on May 29: IPL chairman Brijesh Patel
— ANI (@ANI) February 24, 2022











QuickLY