IPL 2021: चोट के चलते आईपीएल से बाहर हुए सनराइजर्स हैदराबाद के स्टार गेंदबाज टी नटराजन, ये 3 खिलाड़ी ले सकते है उनकी जगह
टी. नटराजन (Photo Credits: Twitter)

चेन्नई:  सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) को बड़ा झटका लगा है. एसआरएच (SRH) के स्टार तेज गेंदबाज टी नटराजन (T Natarajan) हाल ही में अपने घुटने की चोट के चलते आईपीएल के इस सीजन बाहर हो गए थे. ऐसे में टीम मैनेजमेंट और कप्तान डेविड वॉर्नर (David Warner) इस वक्त नटराजन के विकल्प की तलाश में हैं. अभी तक उनकी रिप्लेसमेंट को लेकर हैदराबाद की ओर से कोई जानकारी सामने नहीं आई हैं.  IPL 2021 DC vs SRH: दिल्ली के स्पिनरों के खिलाफ हैदराबाद के केन विलियम्सन पर होगी सबकी निगाहें

बता दें कि तीस साल के नटराजन ने इस आईपीएल सीजन में सनराइजर्स की तरफ से चार में से केवल दो मैच खेले. यह चोट उन्हें इस साल के शुरू में ऑस्ट्रेलियाई दौरे के दौरान लगी थी. तीन गेंदबाज जो इस सीजन की नीलामी में अनसोल्ड रहे थे, वे इस रेस में सबसे आगे हैं. उनमें से किसी एक को हैदराबाद अपनी टीम में शामिल कर सकती है.

ये तीन गेंदबाज जो नटराजन की जगह ले सकते है

बरिंदर सरन

बरिंदर सरन ने 2019 आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद टीम का हिस्सा थे. उस दौरान इस गेंदबाज ने कुल 2 मैच खेले थे, जिसमे उन्होंने 12.75 की महंगी इकॉनामी रेट से गेंदबाजी की थी और विकेट का खाता खाली रहा था. बरिंदर ने अब तक कुल 24 मैच खेले हैं जिसमें 9.40 की इकॉनामी रेट से 18 विकेट चटकाए हैं. बरिंदर सरन भी इस रेस में बने हैं.

कुलवंत खेजरोलिया

कुलवंत खेजरोलिया वर्ष 2018 और 2019 में आरसीबी हिस्सा रह चूके हैं. लेकिन उस दौरान इस गेंदबाज को मैच खलने के अधिक मौके नही मिले थे. इस सीजन में अगर सनराइजर्स हैदराबाद उन्हें नटराजन के विकल्प के रूप में टीम में शामिल करती है, तो कुलवंत के पास अपनी काबिलियत को दर्शाने का अच्छा मौका रहेगा.

अंकित राजपूत

अंकित राजपूत आईपीएल में केकेआर का हिस्सा थे. गौतम गंभीर की कप्तानी में अंकित राजपूत मुख्य गेंदबाज थे. अंकित राजपूत ने अपनी स्विंग से अच्छे-अच्छो को पवेलियन भेजा हैं. इस रेस में अंकित राजपूत सबसे आगे हैं.