IPL 2021, RCB vs PBKS: आरसीबी और पंजाब के बीच खेला जाएगा महामुकाबला, इन धुरंधरों पर होगी सबकी निगाहें
आरसीबी बनाम पंजाब किंग्स (Photo Credits: Twitter)

मुंबई: आईपीएल 2021 (IPL 2021) में आज यानी रविवार को दो मुकाबले खेले जाएंगे. पहला आरसीबी (RCB) और पंजाब किंग्स (PBKS) के बीच खेला जाएगा. दूसरा मुकाबला केकेआर (KKR) और हैदराबाद (SRH) के बीच खेला जाएगा. आरसीबी छह मैच जीत चुका है और उसके नाम 12 अंक है. प्‍लेऑफ में जगह बनाने के लिए आरसीबी को बाकी बचे तीन में से दो मैच जीतने हैं. वहीं, पंजाब किंग्‍स के पास 10 अंक हैं. IPL 2021, RCB vs CSK: सीएसके के खिलाफ Virat Kohli बना सकते है ये अनोखा रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले होंगे पहले भारतीय बल्लेबाज

पंजाब किंग्स ने पिछले मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मनोबल बढ़ाने वाली जीत दर्ज की थी. सलामी बल्लेबाज केएल राहुल और मयंक अग्रवाल ने केकेआर के खिलाफ अच्छी पारियां खेली थी और आरसीबी के खिलाफ टीम इस जोड़ी से एक बार फिर अच्छी शुरुआत चाहेगी.

आरसीबी के युवा सलामी जोड़ीदार देवदत्त पडीक्कल भी अच्छी लय में हैं. कोहली और पडीक्कल ने कुछ आकर्षक शाट खेले जिसके बाद स्टार आलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल ने लगातार दूसरे अर्धशतक के साथ टीम की जीत सुनिश्चित की. एबी डीविलियर्स अब तक अपने बल्ला का जादू दिखाने में नाकाम रहे हैं. आरसीबी के पास मुहम्मद सिराज, हर्षल पटेल, शाहबाज अहमद और युजवेंद्र चहल जैसे गेंदबाज हैं.

इन खिलाड़ियों पर होगी सबकी नजर-

विराट कोहली

पिछले मैच में शानदार अर्धशतक लगाकर विराट कोहली ने फॉर्म में आने का संकेत दे दिया हैं. विराट कोहली पर सबकी निगाहें टिकी होगी. कोहली ने सीएसके के खिलाफ उम्दा बल्लेबाजी की इसलिए इस मैच में विराट से काफी उम्मीदें हैं. विराट अगर टिक गए तो वे बल्लेबाजों का पसीना छुड़ा देते हैं. विराट को राहुल चहर से थोड़ा बचना होगा.

केएल राहुल

पंजाब किंग्स के कप्तान केएल राहुल अच्छे फॉर्म में चल रहे है इसके बावजूद उनकी टीम अंक तालिका में सातवें स्थान पर हैं. इस मैच में राहुल को टीम के लिए और बेहतर करना होगा. इस मैच में केएल राहुल पर भी सबकी नजर रहेगी.

हेड टू हेड

आरसीबी और पंजाब किंग्स दोनों ही टीमों के बीच हेड टू हेड की बात करें तो पंजाब का पलड़ा भारी रहा है. पंजाब ने 15 मैचों में जीत हासिल की है. वहीं आरसीबी से 12 बार जीत मिली हैं. दोनों ही टीमों के बीच आखिरी मैच भारत में आईपीएल के पहले चरण में खेला गया था. जिसमें बैंगलोर ने 34 रन से जीत दर्ज की थी.

कुल मैच: 27

पंजाब जीता: 15

आरसीबी जीता: 12

संभावित प्लेइंग इलेवन

आरसीबी

विराट कोहली (कप्तान), देवदत्त पडिकल, केएस भारत (विकेटकीपर), ग्लेन मैक्सवेल, एबी डिविलियर्स, टिम डेविड, काइल जैमिसन, शाहबाज अहमद, हर्षल पटेल, युजवेंद्र चहल और मोहम्मद सिराज.

पंजाब किंग्स

केएल राहुल (कप्तान-विकेटकीपर), मयंक अग्रवाल, क्रिस गेल, निकोलस पूरन, एडेन मार्कराम, दीपक हुड्डा, हरप्रीत बरार, नाथन एलिस, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह और रवि बिश्नोई.