नई दिल्ली, 29 अप्रैल: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) फ्रेंचाइजी राजस्थान रॉयल्स ने गुरुवार को कहा कि उसने भारत में कोविड-19 महामारी से प्रभावित लोगों को मदद मुहैया कराने के लिए अपने फाउंडेशन के जरिए 7.5 करोड़ रुपये दान देने का फैसला किया है. राजस्थान ने एक बयान में कहा, "राजस्थान रॉयल्स ने भारत में कोविड-19 से प्रभावित लोगों को मदद पहुंचाने के लिए कोविड राहत के लिए साढ़े सात करोड़ रुपये का योगदान दिया है."
टीम ने कहा, "खिलाड़ियों के साथ मिलकर टीम मालिकों और टीम प्रबंधन ने कोष जुटाया है और राजस्थान रॉयल्स की कल्याणकारी संस्था रॉयल राजस्थान फाउंडेशन (आरआरएफ) और ब्रिटिश एशियाई ट्रस्ट (बीएटी) के साथ काम कर रहे हैं."
यह भी पढ़ें- IPL 2021: एडम जम्पा का बदला बयान, कहा- मेरा मतलब यह नहीं था कि वायरस आईपीएल बायो-बबल में प्रवेश कर जाएगा
बीएटी के संस्थापक प्रिंस चार्ल्स ने एक आपातकालीन भारत के लिए ऑक्सीजन अपील शुरू की है, जो वर्तमान में ऑक्सीजन के अधिग्रहण और वितरण पर केंद्रित है, ऐसे उपकरण जो हवा से सीधे समृद्ध गैस प्रदान कर सकते हैं, जब अस्पताल की आपूर्ति तनाव के अधीन होती है.