मुंबई: आईपीएल 2021 (IPL 2021) के लीग मैच समाप्त हो गए हैं. अब भिड़ंत चार टीमों के बीच ट्रॉफी के लिए होगा. लीग के आखिरी मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) को आरसीबी (RCB) के हाथों हार का सामना करना पड़ा. आरसीबी की यह सीजन की 9वीं जीत है. अब दिल्ली कैपिटल्स 10 अक्टूबर को क्वालिफायर-1 में सीएसके (CSK) से भिड़ेगी. वहीं 11 अक्टूबर को एलिमिनेटर में आरसीबी की टीम केकेआर (KKR) से टकराएगी. IPL 2021, SRH vs MI: मुंबई का प्लेऑफ में पहुंचने का सपना टूटा, हैदराबाद को 42 रन से दी बड़ी शिकस्त
आरसीबी 18 अंक के साथ तीसरे नंबर पर है. सीएसके के भी 18 अंक हैं. लेकिन बेहतर रन औसत के कारण वह सीएसके दूसरे नंबर पर है. दिल्ली कैपिटल्स 20 अंक के साथ पहले और केकेआर 14 अंक के साथ चाैथे स्थान पर है. क्वालिफायर-2 का मुकालबा 13 अक्टूबर को खेला जाएगा. बता दें कि क्वालिफायर-2 में क्वालिफायर-1 की हारने वाली और एलिमिनेटर की विजेता टीमें आपस में भिड़ेंगी. क्वालिफायर-1 और क्वालिफायर-2 की विजेता टीमों के बीच फाइनल मुकाबला 15 अक्टूबर को खेला जाएगा. आरसीबी और दिल्ली कैपिटल्स की निगाह पहले आईपीएल खिताब पर होगी.
एमएस धोनी की अनुवाई में सीएसके ने तीन बार ख़िताब पर कब्ज़ा किया हैं. जबकि गौतम गंभीर ने केकेआर को 2 बार चैंपियन बनाया हैं. लेकिन दिल्ली कैपिटल्स और आरसीबी ने अब तक आईपीएल का खिताब नहीं जीता हैं. बता दें कि क्वालिफायर और एलिमिनेटर के हाईवोल्टेज मुकाबले को क्रिकेट प्रेमी देश में स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकते हैं, वहीं मैच की लाइव स्ट्रीमिंग डिज्नी+हॉटस्टार ऐप पर देखने को मिलेगी. मैच का प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर प्रसारित किया जाएगा.
आईपीएल के इस सीजन में हर्षल पटेल पर्पल कैप की लिस्ट में अभी सबसे आगे चल रहे हैं और उनके आगे पीछे कोई नहीं है. दिल्ली के खिलाफ हुए मैच में हर्षल ने 1 विकेट हासिल किया और इस विकेट के साथ अब उनके नाम 14 मुकाबलों में कुल 30 विकेट हो गए हैं.