IPL 2021, MI vs RR, Live Cricket Streaming Online: कब, कहां और कैसे देखें मुंबई और राजस्थान की लाइव स्ट्रीमिंग और लाइव टेलिकास्ट

बता दें कि इस हाईवोल्टेज मुकाबले में मुंबई इंडियंस की कमान जहां रोहित शर्मा के कंधों पर है. वहीं राजस्थान रॉयल्स की अगुवाई युवा विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन कर रहे हैं. इस रोमांचक मुकाबले को क्रिकेट प्रेमी देश में स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकते हैं, वहीं मैच की लाइव स्ट्रीमिंग डिज्नी+हॉटस्टार ऐप पर देखने को मिलेगी. मैच का प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर प्रसारित किया जाएगा.

मुंबई और राजस्थान (Photo Credits: Twitter)

मुंबई: आईपीएल 2021 (IPL 2021) के प्लेऑफ में जगह बनानी है तो मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) और राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) को आज अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होगा. 5 बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस इस बार खिताबी हैट्रिक के लक्ष्य को पूरा करने के लिए उतरी थी, लेकिन बल्लेबाजों के लचर प्रदर्शन के कारण टीम को नुकसान उठाना पड़ा. आईपीएल में मुंबई और राजस्थान के बीच अब तक कुल 26 मुकाबले खेले गए है. मुंबई ने 13 मैच अपने नाम किए हैं जबकि राजस्थान ने 12 मुकाबले जीते हैं. वहीं, एक मैच का कोई नतीजा नहीं निकला. IPL 2021, MI vs RR: मुंबई और राजस्थान के लिए करो या मरो का मैच, ये धुरंधर मचा सकते है कोहराम

बता दें कि इस हाईवोल्टेज मुकाबले में मुंबई इंडियंस की कमान जहां रोहित शर्मा के कंधों पर है. वहीं राजस्थान रॉयल्स की अगुवाई युवा विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन कर रहे हैं. इस रोमांचक मुकाबले को क्रिकेट प्रेमी देश में स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकते हैं, वहीं मैच की लाइव स्ट्रीमिंग डिज्नी+हॉटस्टार ऐप पर देखने को मिलेगी. मैच का प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर प्रसारित किया जाएगा.

मुंबई और राजस्थान का मौजूदा सीजन में यह 13वां मैच है. राजस्थान रॉयल्स 12 मैचों पांच मुकाबले जीते हैं. अंक तालिका में राजस्थान 10 अंक लेकर में छठे नंबर पर है. वहीं, मुंबई भी 10 अंक के साथ सातवें स्थान पर है. आज में हारने वाली टीम प्लेऑफ की रेस से बाहर हो जाएगी.

आईपीएल 2021 में कुल 56 लीग मैच होने हैं. इनमें से 50 मैच हो चुके हैं. 50 मैच के बाद दिल्ली कैपिटल्स 20, चेन्नई सुपरकिंग्स 18 और रॉयल चैलेंजर्स 16 अंक लेकर प्लेऑफ में अपनी जगह बना चुकी हैं. मुंबई इंडियंस के लिए इस बार मध्यक्रम में बल्लेबाजी उम्दा प्रदर्शन करने में नाकाम रही है और इसका खामियाजा टीम को भुगतना पड़ा है.

आज जो टीम हारेगी वो टीम टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगी लेकिन जीतने वाली टीम के लिए रास्ता तब भी आसान नहीं होगा क्योंकि केकेआर अपना आखिरी मैच जीत गई तो वो 14 अंक लेकर प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की कर सकती हैं. उसका नेट रन रेट +0.294 के साथ काफी बेहतर है. अगर मुंबई आज राजस्थान को हरा देती है और फिर अपने अंतिम मैच में हैदराबाद को भी शिकस्त देती है, तब भी प्लेऑफ में मुंबई जगह पक्की नहीं मानी जा सकती है.

Share Now

\