MI vs KKR, IPL 2021 Live Cricket Streaming Online: मुंबई इंडियंस बनाम कोलकाता नाईट राइडर्स हाईवोल्टेज मुकाबले को ऐसे देखें लाइव
इंडियन प्रीमियर लीग 2021 का 34वां मुकाबला गुरुवार यानी आज अबू धाबी स्थित शेख जायद क्रिकेट स्टेडियम में मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाईट राइडर्स के बीच खेला जाएगा. इस मुकाबले में टॉस के लिए दोनों टीमों के कप्तान भारतीय समयानुसार शाम सात बजे मैदान में आएंगे, वहीं मैच का लाइव प्रसारण आधे घंटे बाद यानी 7.30 बजे से किया जाएगा.
अबू धाबी, 23 सितंबर: इंडियन प्रीमियर लीग 2021 (Indian Premier League 2021) का 34वां मुकाबला गुरुवार यानी आज अबू धाबी (Abu Dhabi) स्थित शेख जायद क्रिकेट स्टेडियम (Sheikh Zayed Cricket Stadium) में मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाईट राइडर्स (MI vs KKR) के बीच खेला जाएगा. इस मुकाबले में टॉस के लिए दोनों टीमों के कप्तान भारतीय समयानुसार शाम सात बजे मैदान में आएंगे, वहीं मैच का लाइव प्रसारण आधे घंटे बाद यानी 7.30 बजे से किया जाएगा. इस रोमांचक मुकाबले को देश में क्रिकेट प्रेमी स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क (Star Sports Network) पर लाइव देख सकते हैं. वहीं मैच की लाइव स्ट्रीमिंग हॉटस्टार पर देखने को मिलेगी.
बात करें आईपीएल 2021 (IPL 2021) में दोनों टीमों की मौजूदा स्थिति के बारे में तो रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अगुवाई वाली एमआई की टीम अपने आठ मुकाबलों के बाद चार जीत एवं चार हार के साथ आठ (-0.071) अंक लेकर अंकतालिका में चौथे स्थान पर स्थित है, वहीं इयोन मोर्गन (Eoin Morgan) की अगुवाई वाली केकेआर की टीम अपने आठ मुकाबलों के बाद तीन जीत एवं पांच हार के साथ छह (+0.110) अंक लेकर छठवें स्थान पर काबिज है.
यह भी पढ़ें- IPL 2021: अगर आज केकेआर के खिलाफ चला 'हिटमैन' Rohit Sharma का बल्ला तो एक दो नहीं बल्कि रिकॉर्ड की लगेगी झड़ी
बता दें आज के मुकाबले में केकेआर की टीम अपना पिछला मुकाबला जीतकर मैदान में उतर रही है, वहीं मुंबई को अपने पिछले मैच में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ शिकस्त झेलनी पड़ी थी. एमआई और केकेआर की टीम आईपीएल इतिहास में कई बार आमने-सामने हो चुकी है. इस दौरान एमआई का पलड़ा हमेशा केकेआर के खिलाफ भारी रहा है.
एमआई और केकेआर के बीच अबतक कुल 28 मैच खेले गए हैं. इस दौरान मुंबई इंडियंस ने 22 बार सफलता हासिल की है, जबकि कोलकाता नाईट राइडर्स ने छह मुकाबले जीते हैं. मुंबई के लिए कोलकाता के खिलाफ सर्वाधिक रन बनाने का रिकॉर्ड कप्तान रोहित शर्मा के नाम दर्ज है. उन्होंने केकेआर के खिलाफ अबतक कुल 982 रन बनाए हैं.
यह भी पढ़ें- Rolls-Royce की बोनट पर गानें का आनंद लेते नजर आए Yuvraj Singh, देखें वीडियो और तस्वीरें
वहीं कोलकाता के लिए मुंबई के खिलाफ सर्वाधिक रन बनाने का रिकॉर्ड ऑलराउंडर खिलाड़ी आंद्रे रसेल (Andre Russell) के नाम दर्ज है. रसेल ने मुंबई के खिलाफ अबतक कुल 183 रन बनाए हैं. गेंदबाजी के दौरान एमआई के लिए केकेआर के खिलाफ तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने सर्वाधिक 12 विकेट चटकाए हैं. वहीं केकेआर के लिए एमआई के खिलाफ सुनील नारायण (Sunil Narine) ने 22 सफलता प्राप्त की है.
आज के मुकाबले के लिए दोनों टीमें इस प्रकार हैं:
मुंबई इंडियंस: रोहित शर्मा (कप्तान) क्विंटन डिकाक, इशान किशन, सूर्यकुमार यादव, आदित्य तारे, अनमोलप्रीत सिंह, क्रिस लिन, सौरभ तिवारी, अनुकुल राय, अर्जुन तेंदुलकर, हार्दिक पांड्या, क्रुणाल पांड्या, जेम्स नीशाम, जयंत यादव, कीरोन पोलार्ड, मार्को जानसेन, युद्धवीर सिंह, एडम मिल्ने, धवल कुलकर्णी, जसप्रीत बुमराह, मोहसिन खान, नाथन कूल्टर-नाइल, पीयूष चावला, राहुल चाहर और ट्रेंट बोल्ट.
यह भी पढ़ें- ICC T20 World Cup 2021 Anthem: यहां देखें ICC T20 वर्ल्ड कप 2021 के एंथम की एक झलक- Video
कोलकाता नाइटराइडर्स: इयोन मोर्गन (कप्तान), दिनेश कार्तिक, गुरकीरत सिंह मान, करुण नायर, नीतीश राणा, राहुल त्रिपाठी, शुभमन गिल, हरभजन सिंह, कमलेश नागरकोटी, कुलदीप यादव, लाकी फग्र्यूसन, पवन नेगी, प्रसिद्ध कृष्णा, संदीप वारियर, शिवम दुबे, टिम साउथी, वैभव अरोड़ा, वरुण चक्रवर्ती, आंद्रे रसेल, बेन कटिंग, शाकिब अल हसन, सुनील नरेन, वेंकटेश अय्यर, शेल्डन जैक्सन और टिम सेफर्ट.