IPL 2021: अगर आज केकेआर के खिलाफ चला 'हिटमैन' Rohit Sharma का बल्ला तो एक दो नहीं बल्कि रिकॉर्ड की लगेगी झड़ी
मुंबई और कोलकाता मैच का दृश्य (Photo Credits: Instagram/rohitsharma45)

अबू धाबी, 23 सितंबर: इंडियन प्रीमियर लीग 2021 (Indian Premier League 2021) का 34वां मुकाबला गुरुवार यानी आज अबू धाबी (Abu Dhabi) स्थित शेख जायद क्रिकेट स्टेडियम (Sheikh Zayed Cricket Stadium) में मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाईट राइडर्स (MI vs KKR) के बीच खेला जाएगा. आज के मुकाबले में एमआई के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का मैदान में उतरना लगभग कन्फर्म नजर आ रहा है. शर्मा अबू धाबी में अपने पुराने अंदाज में बल्लेबाजी करते नजर आए तो वह कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं, जो इस प्रकार हैं-

- रोहित शर्मा ने केकेआर के खिलाफ अबतक 28 पारियों में 46.76 की एवरेज से 982 रन बनाए हैं. ऐसे में अगर उनके बल्ले से आज 18 रन और निकलते हैं तो वह केकेआर के खिलाफ 1000 रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी बन जाएंगे. बता दें आईपीएल में केकेआर के खिलाफ सर्वाधिक रन बनाने का रिकॉर्ड शर्मा के नाम ही दर्ज है. शर्मा के बाद दूसरे नंबर पर एसआरएच के पूर्व कप्तान डेविड वॉर्नर का नाम आता है. वॉर्नर ने केकेआर के खिलाफ 24 पारियों में 915 रन बनाए हैं.

यह भी पढ़ें- Rolls-Royce की बोनट पर गानें का आनंद लेते नजर आए Yuvraj Singh, देखें वीडियो और तस्वीरें

- भारतीय सलामी बल्लेबाज ने साल 2007 से अबतक क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप में कुल 397 छक्के लगाए हैं. ऐसे में अगर उनके बल्ले से आज और तीन छक्के निकलते हैं तो वह T20 फॉर्मेट में 400 छक्के लगाने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बन जाएंगे.

- रोहित शर्मा का पावरप्ले में हमेशा जलवा रहा है. उन्होंने मुंबई इंडियंस के लिए पावरप्ले में बल्लेबाजी करते हुए अबतक कुल 48 छक्के लगाए हैं. ऐसे में अगर उनके बल्ले से आज दो छक्के और निकलते हैं तो वह एमआई के लिए पावरप्ले में 50 छक्के लगाने वाले पहले खिलाड़ी बन जाएंगे.

- रोहित शर्मा का बल्ला केकेआर के खिलाफ जमकर चला है. उन्होंने देश की इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में अबतक विपक्षी टीम के खिलाफ 96 चौके लगाए हैं. ऐसे में अगर आज वह चार चौके और लगाने में कामयाब होते हैं तो वह केकेआर के खिलाफ अपने चौकों के शतक को पूरा कर लेंगे.

यह भी पढ़ें- ICC T20 World Cup 2021 Anthem: यहां देखें ICC T20 वर्ल्ड कप 2021 के एंथम की एक झलक- Video

- आईपीएल में सर्वाधिक रन बनाने के मामले में रोहित शर्मा (5480) फिलहाल चौथे स्थान पर स्थित हैं. अगर शर्मा के बल्ले से आज 16 रन और निकलते हैं तो वह देश की इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में सर्वाधिक रन बनाने के मामले में सुरेश रैना (5495) जो कि तीसरे स्थान पर काबिज हैं उन्हें पीछे  छोड़ देंगे.

बता दें आईपीएल में सर्वाधिक रन बनाने का रिकॉर्ड आरसीबी के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) के नाम दर्ज है. कोहली ने आईपीएल में 200 मैच खेलते हुए 192 पारियों में 37.77 की एवरेज से 6081 रन बनाए हैं. कोहली के बाद डीसी के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन का नाम आता है. उन्होंने आईपीएल में 185 मैच खेलते हुए 184 पारियों में 35.33 की एवरेज से 5619 रन बनाए हैं.

बात करें रोहित शर्मा के आईपीएल करियर के बारे में तो उन्होंने इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में अबतक 207 मैच खेलते हुए 202 पारियों में 31.5 की एवरेज से 5480 रन बनाए हैं. आईपीएल में उनके नाम एक शतक और 40 अर्धशतक दर्ज है. शर्मा का आईपीएल में व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजी प्रदर्शन नाबाद 109 रन है.

यह भी पढ़ें- IPL 2021 Points Table Updated: SRH vs DC मैच के बाद यह रही आईपीएल 2021 की लेटेस्ट पॉइंट्स टेबल

इसके अलावा बात करें उनके गेंदबाजी प्रदर्शन के बारे में तो उन्होंने इतने ही मुकाबलों की 31 पारियों में 29.9 की एवरेज से 15 विकेट चटकाए हैं. आईपीएल में उनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन छह रन खर्च कर चार विकेट है.