IPL 2021: जोश हेजलवुड की जगह ये 3 स्टार तेज गेंदबाज CSK की टीम में हो सकते हैं शामिल
जोश हेजलवुड (Photo Credits: Getty Images)

नई दिल्ली, 1 अप्रैल: इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) के 14वें सीजन के शुरू होने में अब गिनती के महज कुछ शेष रह गए हैं. सभी टीमें आगामी सीजन के लिए जीतोड़ मेहनत कर रही हैं. इस बीच खबर आ रही है कि ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड (Josh Hazlewood) अपने निजी कारणों की वजह से आईपीएल 2021 (IPL 2021) में शिरकत नहीं करेंगे. हेजलवुड के इस फैसले के बाद चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) की टीम को बड़ा झटका लगा है. ऐसे में बात करें आगामी सीजन के लिए चेन्नई की टीम में हेजलवुड की जगह किन तीन गेंदबाजों को शामिल किया जा सकता है, तो उनके नाम इस प्रकार हैं-

बिली स्टेनलेक (Billy Stanlake):

ऑस्ट्रेलिया के 26 वर्षीय युवा तेज गेंदबाज बिली स्टेनलेक का नाम इस लिस्ट में पहले स्थान पर आता है. स्टेनलेक अपने लंबे कद की वजह से विपक्षी टीम को खुब परेशान कर सकते हैं. इसके अलावा उनके पास आईपीएल खेलने का भी अनुभव है. स्टेनलेक ने सनराइजर्स हैदराबाद और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम के लिए अबतक छह मैच खेलते हुए छह पारियों में 28.6 की एवरेज से सात विकेट चटकाए हैं. आईपीएल में उनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन 21 रन खर्च कर दो विकेट है.

यह भी पढ़ें- IPL 2021: इस ऑस्ट्रेलियाई सुपरस्टार ने आईपीएल से नाम लिया वापस, धोनी के लिए झटका

मिचेल मैक्लेनेघन (Mitchell McClenaghan):

इस लिस्ट में दूसरा बड़ा नाम न्यूजीलैंड के अनुभवी तेज गेंदबाज मिचेल मैक्लेनेघन का आता है. मैक्लेनेघन ने आईपीएल में अबतक 56 मैच खेलते हुए 56 पारियों में 25.4 की एवरेज से 71 विकेट चटकाए हैं. आईपीएल में उनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन 21 रन खर्च कर चार विकेट है. ऐसे में अगर मैक्लेनेघन को सीएसके की टीम में मौका मिलता है तो वह टीम के लिए काफी कारगर साबित हो सकते हैं.

सीन एबॉट (Sean Abbott):

इस लिस्ट में तीसरा बड़ा नाम ऑस्ट्रेलिया के 29 वर्षीय तेज गेंदबाज सीन एबॉट का आता है. एबॉट टीम के लिए मध्यक्रम में काफी कारगर साबित हो सकते हैं. एबॉट की स्लोअर और बाउंसर्स खेलना विपक्षी बल्लेबाजों के लिए काफी चुनौतीपूर्ण साबित हो सकता है.

यह भी पढ़ें- IPL 2021: मार्श आईपीएल से हटे, हैदराबाद ने जेसन को किया शामिल

बता दें कि आईपीएल 2021 में चेन्नई सुपर किंग्स का पहला मुकाबला 10 अप्रैल को दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के साथ है. दोनों टीमों के कप्तान टॉस के लिए मैदान में शाम सात बजे आएंगे, वहीं मैच का लाइव प्रसारण आधे घंटे बाद यानी 7.30 बजे से किया जाएगा.