IPL 2021 CSK vs MI: रोहित शर्मा इतिहास रचने की कगार पर, आज बना सकते हैं ये अनोखा रिकॉर्ड
रोहित शर्मा (Photo Credits: Twitter)

मुंबई: आईपीएल 2021 (IPL 2021) के दूसरे चरण की शुरुआत आज से यूएई (UAE) में होगी. कोरोना के चलते आईपीएल का पहला चरण रद्द कर दिया गया था लेकिन एक बार फिर इस का दूसरा चरण खेला जाना है. दूसरे चरण का पहला मुकाबला मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) और चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के बीच खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच यह रोमांचक मुकाबला शाम 7:30 बजे से दुबई (Dubai) स्थित दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्‍टेडियम (Dubai International Cricket Stadium) में खेला जाएगा. इस मुकाबले में रोहित शर्मा (Rohit Shrma) इतिहास रच सकते हैं.  IPL 2021: एमआई और सीएसके मुकाबले से पहले बल्लेबाजी में हाथ आजमाते नजर आए Sachin Tendulkar, देखें वीडियो

आज के मैच में सीएसके के खिलाफ रोहित शर्मा एक बड़ा रिकॉर्ड बना सकते हैं. आईपीएल 2021 के पहले चरण में मुंबई इंडियंस ने सीएसके को 4 विकेट से रौंदा था. आज के मैच में अगर रोहित शर्मा 3 छक्के जड़ देते है तो वो इतिहास रच देंगे. अभी रोहित के नाम  टी20 में 397 छक्के हैं. ऐसे में अगर हिटमैन इस मैच में 3 छक्के लगा देते हैं. तो वो टी20 क्रिकेट में 400 छक्के लगाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बन जाएंगे.

भारतीय खिलाड़ियों में टी20 क्रिकेट में रोहित शर्मा ने सबसे ज्यादा छक्के लगाए हैं. इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर सुरेश रैना (324) है. तीसरे नंबर पर विराट कोहली (315) और चौथे नंबर पर एमएस धोनी (303) है. टी20 में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का ये रिकॉर्ड क्रिस गेल के नाम दर्ज है. गेल ने टी20 क्रिकेट में 1042 छक्के लगाए है. इस के बाद कायरन पोलार्ड ने 755 छक्के जड़े हैं. तीसरे नंबर पर वेस्ट इंडीज के विस्फोटक बल्लेबाज आंद्रे रसेल (509 छक्के) हैं. ब्रैंडन मैकुलम (485), शेन वॉटसन (467), एबी डिविलियर्स (430) और एरॉन फिंच (399) का नंबर है. इसके बाद रोहित आठवें नंबर पर आते हैं.

आईपीएल के दूसरे चरण के पहले मैच में मुंबई इंडियंस और चेन्‍नई सुपर किंग्‍स की टीम आमने सामने होगी. चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच हमेशा हाईवोल्टेज मुकाबला होता हैं. दोनों टीमों के बीच कुल मिलाकर आठ बार खिताब पर कब्जा किया हैं. सीएसके ने 3 और मुंबई इंडियंस ने 5 बार आईपीएल ट्रॉफी जीता है. आज का भी मुकाबला हाईवोल्टेज का हो सकता हैं.

मौजूदा प्वाइंट्स टैली में दिल्ली कैपिटल्स अपने 8 में 6 मुकाबले जीतकर सर्वाधिक 12 अंकों के साथ टॉप पर है. दूसरे नंबर पर चेन्नई सुपर किंग्स है. उसके 10 अंक हैं. उसे 7 मैचों में से 5 में जीत मिली थी. मुंबई की टीम 7 मैच में से 4 में जीत हासिल कर सकी और अंक तालिका में चौथे पायदान पर हैं.