मुंबई: आईपीएल 2021 (IPL 2021) के पहले चरण में मुंबई इंडियंस के कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया हैं. पिछले सीजन की विजेता मुंबई इंडियन्स (Mumbai Indians) 14वें सीजन में थोड़ा संघर्ष करती नजर आई. आईपीएल 14 के पहले चरण में मुंबई की टीम 7 मैच में से 4 में जीत हासिल कर सकी और अंक तालिका में चौथे पायदान पर हैं. मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) आईपीएल 2021 के दूसरे चरण के लिए संयुक्त अरब अमीरात (United Arab Emirates) में जमकर पसीना बहा रहे हैं. IPL 2021: आईपीएल के दूसरे चरण में ये गेंदबाज मचा सकते है सबसे ज्यादा कोहराम, यहां देखें पूरी लिस्ट
आईपीएल के दूसरे चरण में रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम एक बार फिर पिछले सीजन की तरह शानदार प्रदर्शन करके खिताबी हैट्रिक पूरी करने के लिए मैदान में उतरेगी. मुंबई इंडियंस ने अपनी टीम में कोई बदलाव नहीं किया हैं. पहले चरण कोरोना के चलते कई खिलाड़ियों ने अपना नाम टूर्नामेंट से वापस ले लिया हैं.
आईपीएल के दूसरे चरण में मुंबई इंडियन्स का मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ दुबई में 19 सितंबर को होगा. इसके बाद मुंबई इंडियंस अबुधाबी में 23 सितंबर को कोलकाता नाइट राइडर्स से भिड़ेगी. तीसरा मुकाबला 26 सितंबर को आरसीबी से होगा. मुंबई इंडियंस अपना चौथा मुकाबला 28 सितंबर को पंजाब किंग्स मुंबई के साथ खेलेगी.
वहीं 2 अक्टूबर को मुंबई इंडियंस अपना पांचवां मुकबला दिल्ली कैपिटल्स के साथ खेलेगी. 5 अक्टूबर को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेलेगी. 8 अक्टूबर को मुंबई का आखिरी मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद के साथ होगा.
कोरोना के कारण आईपीएल 2021 बीच में ही अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित हो गया था. अब इसकी शुरूआत होने जा रही है. सीजन के बचे हुए 31 मैच 27 दिनों के बीच खेले जाएंगे जो दुबई, अबु धाबी और शारजाह में आयोजित होंगे. दुबई में 15 अक्टूबर को फाइनल खेला जाएगा.
मुंबई इंडियंस की टीम:-
रोहित शर्मा(कप्तान), अनमोलप्रीत सिंह, क्रिस लिन, सौरभ तिवारी, सूर्यकुमार यादव, एडम मिल्ने, धवल कुलकर्णी, जसप्रीत बुमराह, जयंत यादव, मोहसिन खान, नाथन कुल्टर नाइल, पीयूष चावला, राहुल चाहर, ट्रेंट बोल्ट, युद्धवीर सिंह, अनुकूल रॉय, अर्जुन तेंदुलकर, हार्दिक पांड्या, जिमी नीशम, किरोन पोलार्ड, क्रुणाल पांड्या, मार्को जेनसेन, आदित्य तारे, ईशान किशन, क्विंटन डिकॉक.