IPL 2020 Update: यहां पढ़ें क्यों BCCI ने अबतक आईपीएल 2020 का शेड्यूल नहीं किया जारी

इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीजन के लिए सभी टीमें संयुक्त अरब अमीरात पहुंच चुकी हैं. खबर के अनुसार सभी खिलाड़ी इस सप्ताह के अंत से प्रैक्टिस भी करने लगेंगे. सभी खिलाड़ियों और अधिकारियों को मैदान में उतरने से पहले कोविड-19 की जांच करवानी पड़ेगी. लेकिन बोर्ड द्वारा आईपीएल के आगामी सीजन के लिए शेड्यूल का अब तक ऐलान नहीं किया गया है.

आईपीएल ट्रॉफी (Photo Credits: IANS)

IPL 2020: इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) के 13वें सीजन के लिए सभी टीमें संयुक्त अरब अमीरात (United Arab Emirates) पहुंच चुकी हैं. खबर के अनुसार सभी खिलाड़ी इस सप्ताह के अंत से प्रैक्टिस भी करने लगेंगे. सभी खिलाड़ियों और अधिकारियों को मैदान में उतरने से पहले कोविड-19 (COVID-19) की जांच करवानी पड़ेगी. लेकिन बोर्ड द्वारा आईपीएल के आगामी सीजन के लिए शेड्यूल (IPL Schedule) का अब तक ऐलान नहीं किया गया है. क्रिकेट फैंस आईपीएल के 13वें सीजन के शेड्यूल का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.

इस बीच टाइम्‍स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार बीसीसीआई (BCCI) आईपीएल के आगामी सीजन को लचीला बनाना चाहती है, जिससे अगर जरूरत पड़े तो बीच कार्यक्रम में बदलाव करने से कोई नुकसान न हो. गौर करने वाली बात है कि अगर किसी खिलाड़ी में कोविड-19 का संक्रमण पाया जाता है, तो उसके साथ जितने लोग उसके संपर्क में आए, सभी को सात दिनों के लिए पृथकवास में रहना होगा.

यह भी पढ़ें- IPL 2020: सुनील गावस्कर ने कहा- कई सारे लोग आईपीएल से अपनी आजीविका चलाते हैं

इस समस्या को ध्यान में रखते हुए बीसीसीआई पहले से ही लचीला कार्यक्रम तैयार करना चाहता है. बता दें कि इससे पहले भी बीसीसीआई बीच सीजन में कार्यक्रमों में बदलाव कर चूका है, लेकिन मौजूदा समय के हालात पहले से अलग हैं. इसके अलावा इंग्‍लैंड और ऑस्‍ट्रेलियाई खिलाड़‍ियों की उपलब्‍धता पर भी ध्‍यान दिया जा रहा है. दोनों देशों के खिलाड़ी दूसरे सप्‍ताह से चयन के लिए उपलब्‍ध होंगे.

बता दें कि आईपीएल 2020 की शुरुआत 19 सितंबर से होगी, वहीं इसका फाइनल मुकाबला 10 नवंबर को खेला जाएगा. 53 दिन तक चलने वाले इस T20 टूर्नामेंट में फाइनल सहित कुल 60 मैच खेले जाएंगे. इसके अलावा इस बार आईपीएल का फाइनल मुकाबला सप्‍ताह के बीच दिन में खेला जाएगा, जो कि आईपीएल के इतिहास में पहली बार हो रहा है.

Share Now

संबंधित खबरें

Australia vs India, 4th Test Match Day 3 Live Streaming In India: थोड़ी देर में शुरू होगा तीसरे दिन का खेल, यहां जानें भारत में कब, कहां और कैसे उठाए लाइव मुकाबले का लुफ्त

Australia vs India, 4th Test Match Day 3 Preview: तीसरे दिन टीम इंडिया के बल्लेबाज करेंगे मैच में वापसी या ऑस्ट्रलियाई गेंदबाज मचाएंगे कोहराम, यहां जानें तीसरे दिन खेल से पहले पिच रिपोर्ट, मिनी बैटल और लाइव स्ट्रीमिंग समेत सभी जानकारी

Australia vs India, 4th Test Match Day 2 Highlights: दूसरे दिन का खेल हुआ खत्म, टीम इंडिया ने गवाएं 5 विकेट, ऋषभ पंत और रवींद्र जडेजा से बड़ी पारी की उम्मीद; यहां देखें पूरी हाइलाइट्स

Australia vs India, 4th Test Match Day 2 Live Streaming In India: थोड़ी देर में शुरू होगा दूसरे दिन का खेल, यहां जानें भारत में कब, कहां और कैसे उठाए लाइव मुकाबले का लुफ्त

\