काउंटी क्रिकट क्लब नॉटिंघमशायर के तेज गेंदबाज हैरी गुर्ने कंधे में चोट के कारण इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 13वें सीजन में कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए नहीं खेल पाएंगे. गुर्ने आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेलते हैं. आईपीएल के अलावा गुर्ने अब इंग्लैंड में खेले जाने वाले टी-20 ब्लास्ट में भी नहीं खेल पाएंगे. गुर्ने ने क्रिकइंफो से इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि वह आईपीएल के इस सीजन के लिए कोलकाता नाइट राइडर्स से जुड़ने के लिए यूएई नहीं जा रहे हैं. गुर्ने के कंधे का अगले महीने आपरेशन होना है.
उन्होंने नॉटिंघमशायर की वेबसाइट पर एक बयान में कहा, " इस पहले ही क्रिकेट के दोबारा शुरू नहीं होने के कारण काफी झुंझलाहट थी. मैं ब्लास्ट को मिस करने से काफी निराश हूं." गुर्ने ने पिछले सीजन में कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए आठ मैच खेले थे जिसमें उन्होंने कुल सात विकेट लिए थे.
यह भी पढ़ें- IPL 2020 Schedule Update: आईपीएल के 13वें सीजन का अबतक नहीं जारी हुआ शेड्यूल, ये है बड़ा कारण
मुख्य कोच पीटर मूरेस ने कहा, " हैरी दुनिया में किसी भी टी 20 टीम में प्रदर्शन करेंगे, इसलिए इस साल के टूर्नामेंट से उनका बाहर होना हमारे लिए एक झटका है." आईपीएल के 13वें सीजन की शुरूआत अगले महीने 19 सितंबर से हो रही है जबकि इसका फाइनल मुकाबला 10 नवंबर को खेला जाएगा.