नई दिल्ली: देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) के दिन प्रतिदिन बढ़ते मामलों को देखते हुए आईपीएल (IPL) के 13वें सीजन को भारत से बाहर आयोजित किया जा सकता है. आईपीएल की मेजबानी में फिलहाल संयुक्त अरब अमीरात (United Arab Emirates) और श्रीलंका (Sri Lanka) का नाम सबसे आगे चल रहा है क्योंकि अन्य देशों के अपेक्षा यहां पर कोविड 19 के मामले बेहद कम नजर आए हैं.
वहीं बीसीसीआई (BCCI) आईपीएल के 13वें सीजन के लिए चीनी कंपनी विवो (VIVO) के साथ बगैर फायदे के करार तोड़ने के मूड में नहीं दिख रही है. जी हां बोर्ड के एक अधिकारी ने कहा है कि हमें फायदा होगा, तभी कॉन्ट्रैक्ट खत्म करने पर विचार करेंगे और यह फैसला आईपीएल की अगली गवर्निंग काउंसिल की बैठक में होगी. बता दें कि फिलहाल मीटिंग की तारीख अभी तय नहीं है.
यह भी पढ़ें- देश की खबरें | आईपीएल को चीनी प्रायोजकों से नाता तोड़ना चाहिए, इस सत्र में नहीं तो 2021 तक: नेस वाडिया
गौरतलब हो कि चीनी कंपनी विवो आईपीएल की टाइटल स्पॉन्सर है, जो बोर्ड को कॉन्ट्रैक्ट के तौर पर हर साल 440 करोड़ रुपए देती है. कंपनी का आईपीएल के साथ पांच साल का करार है जो साल 2022 में खत्म होगी.
बता दें कि हाल ही में केंद्र सरकार ने सीमा पर चीन के साथ बढ़ते तनाव को देखते हुए देश में 59 चाइनीज ऐप्स को बैन किया है. इसमें TikTok, UC ब्राउजर, Shareit और Camscanner जैसे पॉप्युलर ऐप्स शामिल हैं. भारत सरकार ने यह फैसला यूजर्स के डेटा की सेफ्टी को ध्यान में रखते हुए लिया है.देश में भारत और चीन के बीच सीमा पर हुए विवाद के बाद से ही चाइनीज ऐप्स बैन करने और चीनी प्रॉडक्ट्स के बायकॉट की मांग उठ रही थी.